Wednesday, January 22

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उनकी ही सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाने का विरोध किया है. पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पाक आर्मी चीफ को गले लगाया था.

उन्होंने कहा ‘जहां तक की पाकिस्तान आर्मी चीफ को गले लगाने की बात है, मैं इसका विरोध करता हूं. रोज हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और ऐसे समय पर वह पाक आर्मी चीफ को गले लगाते हैं, यह गलत है.’

मेरी रेजीमेंट ने भी जवान खोए हैं

पंजाब के मुख्यमंत्री ने बोर्डर पर हो रही शहादतों का जिक्र करते हुए कहा ‘उन्हे मारने वाला जो ट्रिगर दबाता है और जो उन्हें इसका आदेश देता है वो भी जिम्मेदार है. और उन्हें आदेश देता है पाक आर्मी चीफ, जो की जनरल बाजवा है.’ इसी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा ‘कुछ दिनों पहले ही मेरी खुद की रेजीमेंट ने एक मेजर और दो जवान खोए हैं. और हर दिन कोई न कोई जवान शहीद हो रहा है.’

 

सिद्धू की पाक यात्रा से खुद को अलग करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह उनकी निजी यात्रा थी इससे उनका कोई संबंध नहीं है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि सिद्धू पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति के पास वाली सीट पर बैठने से संबंधित सवाल पूछा गया. तब उन्होंने कहा ‘शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी.’