Sunday, December 22

 

चंडीगढ़/18अगस्तः

आज शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने हिसार में कल कुछ बदमाशों द्वारा एक सिख परिवार पर हमला करने की घटना की घोर निंदा की तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की अपील की।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि यह घोर निंदनीय कार्य है कि पिछले 43 साल से हरियाणा में रह रहे सिख परिवार को ‘बाहर वाला’ कहकर उस समय हमले का शिकार बनाया गया, जब वे अपने परिवार की औरतों के बारे में की जा रही भद्दी टिप्पणीयों का विरोध कर रहे थे। उन्होने कहा कि नशे में धुत 4 बदमाशों ने न सिर्फ एक व्यक्ति की पग ही उछाली, बल्कि उसे दाड़ी से पकड़कर बुरी तरह से पीटा भी। उन्होने कहा कि ये बदमाश यही नही रूके बल्कि उन्होने 7 महीने की अम्रतधारी गर्भवती औरत के पेट में भी लातें मारी।

सरदार बादल ने कहा कि ऐसी भयंकर धटना होने के बावजूद भी हिसार पुलिस धटनास्थल पर भी नही पहुंचीं। बाद में होटल में से काबू किए गए चारों बदमाशों को पीड़ित परिवार के हिसार के सैक्टर 16 पुलिस स्टेशन पहुंचने से पहले ही छोड़ दिया गया। उन्होने कहा कि हिसार पुलिस ने इस बात की जांच करना भी जरूरी नही समझा कि हमले के समय हमलावर नशे में थे या नही।

शिअद अध्यक्ष ने कहा कि उल्टा पीड़ित परिवार को परेशान करने के लिए हिसार पुलिस ने उन्ही के तीन पुरूषों के खिलाफ आइपीसी की धारा से 307 तहत केस दर्ज कर लिया।उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज किए झूठे केस को तुरंत वापिस लिया जाए तथा चारों बदमाशों के खिलाफ धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को चोट पहुचाना) तथा दूसरी उचित धाराओं तहत केस दर्ज किया जाए।

इसी दौरान अकाली दल के कालांवाली से विधायक बलकौर सिंह, हिसार में पीड़ित परिवार के पास गए और उन्हे पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।घटना की खबर मिलते ही हिसार की सिख संगत गुरूद्वारा साहिब में इकट्ठी हो गई और उन्होने इस नाइंसाफी के खिलाफ प्रदर्शने करने घोषणा की।बलकौर सिंह ने बताया कि वह जिला पुलिस मुखी से मिल चुके हैं, और उन्हे हिसार के सैक्टर 16 पुलिस स्टेशन के मुखी को बरखास्त किए जाने तथा पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे केस वापिस लेने की मांग की है। उन्होने बताया कि हिसार पुलिस ने उनकी मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नही की है।