Wednesday, January 22

 

बैंगलोर कर्नाटक में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की 71 वी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू
कार्यसमिति का शुभारंभ श्री श्री रविशंकर और न्यायमूर्ति जस्टिस सन्तोष हेगड़े ने दीप पर्वजलोत कर के किया।
बैठक में भाग लेने सभी प्रदेशो के ifwj से सम्बंधित पत्रकार संगठन के प्रतिनिधि आये हुए है
हरियाणा वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के प्रतिनिधि मंडल के साथ ifwj के राष्ट्रीय सचिव रणदीप घनगस भी बैठक में मौजूद रहे। कार्यसमिति की बैठक 2 दिन चलेगी