Wednesday, January 22

नई दिल्ली:-

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार की रात एक बदमाश ने चालक से कार  लूटने का प्रयास किया लेकिन सीआईएसएफ के जवानों की सतर्कता के चलते वह अपने नापाक इरादे में सफल नहीं हो पाया चेक नाका के समीप बदमाश को काबू में करने के लिए जवानों ने पहले तो हवा में 2 राउंड गोली चलाई चलानी पड़ी बाद में बदमाश को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया उसकी पहचान संगम विहार निवासी शंकर उर्फ अमित के रूप में हुई है उस पर पहले से ही हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज है.

घटना के वक्त आरोपी ड्रग्स के नशे में धुत था इंदिरा गांधी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है बाद में उसे जेल भेज दिया गया है उसकी मानसिक हालत कमजोर बताई जा रही है उधर एयरपोर्ट से चंद मीटर की दूरी पर हुई गोलाबारी से आतंकी हमला होने की असंका के चलते एयरपोर्ट के पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया , घटना की सूचना पाकर मौके पर तुरंत दिल्ली पुलिस CISF डायल वाहन सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी पहुंच गए पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 16 अगस्त की रात अनिल नाम का एक चालक अपनी एसेंट कार से यात्री को लेने एयरपोर्ट जा रहा था इसी दौरान महिपालपुर के समीप एयरपोर्ट जाने के की बात कह 27 वर्षीय युवक उसकी कार में सवार हो गया रात करीब 11:00 बजे कार जब चेक नाका के समीप पहुंची तो सीआरपीएफ के जवानों ने जांच के लिए चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन कार में बैठे युवक ने चालक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और खुद कार ले कर भागने लगा जवानों ने बदमाश को नीचे उतारा लेकिन उसने जवानों के साथ मारपीट शुरु कर दी और एक जवान के प्रयास से काबू करने के लिए जवानों ने हवा में गोली भी चलाई मारपीट के दौरान जवान और बदमाशों को हल्की चोटें आई हैं ,

तिलक नगर निवासी प्रत्याशी कमलजीत सिंह ने बताया कि उसे एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है।