चण्डीगढ़, 17 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में हुई राज्य मंत्रीमण्डल की बैठक में हरियाणा विधानसभा का आगामी सत्र 7 सितम्बर, 2018 से बुलाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मानसून सत्र 17 अगस्त से शुरू होना निश्चित था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रतन श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की वजह से स्थगित किया गया था।