हरियाणा की दुर्दशा के लिए भाजपा-इनेलो बराबर के दोषी – हुड्डा

 


·        जनहित के मुद्दों को विधानसभा में जोर शोर से उठाएंगे  
·        सत्ता को बपौती मान बैठे भाजपाईयों के दिन लदे 
·        पहले नोटबंदी फिर जीएसटी ने जनता की कमर तोड़ी  
·        जनक्रांति यात्रा का छठा चरण 9 सितम्बर को पेहोवा (कुरुक्षेत्र) से


अटेली, 15 अगस्त:

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में चल रही पांचवें चरण की जनक्रांति यात्रा ने आज चौथे दिन महेंद्रगढ़ के अटेली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया और जगह जनक्रांति यात्रा का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोला I इससे पहले हुड्डा ने नारनौल के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया I उन्होंने कहा कि राव तुलाराम सरीके स्वतंत्रता सेनानियों के बदौलत आज हम आजादी का सुख भोग रहे हैं I  इसके बाद यात्रा दौंगडा़ अहीर चौक, अटेली मंडी, कनीना, सेहलंगा होती हुई आखिर में बागेश्वर धाम, बागोत पहुंची जहाँ हुड्डा ने माथा टेक कर इलाके की खुशहाली की कामना की I
इससे पहले मंगलवार देर रात नारनौल शहर के आजाद चौक में शहर वासियों से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने नोटबंदी का दंश दिया और रही सही कसर जीएसटी ने पूरी कर दी I ये दोनों ही कदम व्यवसाय को चौपट करने वाले सिद्ध हुए तथा देश में लाखों युवाओं को रोजगार से हाथ धोना पड़ा I कांग्रेस सत्ता में आने पर जीएसटी का सरलीकरण करेगी तथा इन्स्पेटरी राज से मुक्ति दिलाएगी I
हुड्डा ने गाँव दौंगडा़ अहीर चौक पर बड़ी संख्या में उमड़े ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की कुशासन से तंग है और हर वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहा है Iभाजपा नेता धरातल पर काम करने के बजाय केवल मीठे भाषणों में मशगूल हैं I कांग्रेस पार्टी 17 अगस्त से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में जनता के ज्वलंत मुद्दों को जोर शोर से उठाएगी और जनविरोधी भाजपा सरकार को घेरेगी I इस दौरान उन्होंने जनक्रांति यात्रा के छठे चरण की घोषणा करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत 9 सितम्बर को पेहोवा (कुरुक्षेत्र) से होगी हालांकि इसका आयोजन यमुनानगर जिले से किया जाना था परन्तु वहां कई गांवों में बाढ़ आने की वजह से उसे कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है I
उन्होंने अपने शासनकाल में अटेली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कनीना में सब डीवीजन बनाने के साथ अटेली में तहसील, अनाज मंडी, 2 आईटीआई, 2 कॉलेज, 8 बिजली घर, 7 हर्बल पार्क, 5 स्टेडियम, 125 करोड़ की लागत से खेड़ी से बागोत तक सड़क निर्माण, मंडी अटेली और कनीना में पानी और सीवरेज की व्यवस्था पर 72 करोड़ रूपए, 16 छोटी सड़कों का मार्केटिंग बोर्ड द्वारा निर्माण, बागोत और कुंजपुरा माईनर कर निर्माण, बछोद में हवाई पट्टी का विस्तार और अनेक पशु अस्पतालों की स्थापना की गई I
उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारी सरकार थी जिसने जनता के हितों को सर्वोपरी रखते हुए अनेकों विकास कार्य किये वहीँ दूसरी तरफ आज भाजपाई सत्ता को बपौती मान बैठे हैं I भाजपा वाले भूल रहे हैं कि लोकतंत्र में राज बनाने और उससे बाहर खदेड़ने का काम जनता ही करती है Iआज लोग भाजपा सरकार के कारनामों से इस कदर दुखी हैं कि हर रोज सरकार के किसी न किसी मंत्री या नेता को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा  है I हुड्डा ने कहा कि हरियाणा वासियों की दुर्दशा के लिए भाजपा के साथ इनेलो भी बराबर की दोषी है जिसने अभी तक केंद्र की भाजपा सरकार से अब तक समर्थन वापस नहीं लिया है, लोग इन दोनों की मिलीभगत को समझ चुके हैं और इनको सबक सिखाने का मन बना चुके हैं I उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के बाद इनेलो का अस्तित्व खत्म हो जाएगा I
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अतीत में कांग्रेस पार्टी को दक्षिण हरियाणा से प्रबल समर्थन मिलता रहा है और जनक्रांति यात्रा के चार दिन के प्रवास के दौरान मैं जैसा की लोगों के जोश और स्नेह को देख रहा हूँ, विश्वास से कह सकता हूँ कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है I उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो किसानों के लिए स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू कर उनकी फसलों के पूरे दाम दिये जाएंगे और किसान, दलितों और पिछड़ों के कर्जे माफ होंगे Iहुड्डा ने जब बुढ़ापा पेंशन तीन हजार रूपए मासिक और पूरी बिजली आधे दाम पर देने की घोषणा की तो ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया I
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने पूर्व सीपीएस अनीता यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनीता यादव ने हमेशा अपने क्षेत्र के विकास को अधिमान दिया और लोगों से जुड़ाव बनाये रखा है I आज अटेली में जनक्रांति यात्रा में लोगों की बड़ी भागेदारी का श्रेय उन्हें भी जाता है I
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व मंत्री राव नरेन्द्र सिंह, पूर्व सीपीएस, राव दान सिंह, पूर्व विधायक राव यादवेन्द्र सिंह, पूर्व स्पीकर और विधायक कुलदीप शर्मा, विधायक गीता भुक्कल, पूर्व मंत्री सत्यनारायण लाठर, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, डॉ. श्रीभगवान गौतम, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल, संजय राव, पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला, पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व विधायक संत कुमार, प्रो. वीरेंद्र, चक्रवर्ती शर्मा, सत्यपाल दहिया, प्रवीण चौधरी, सुरेंद्र दहिया, डॉ. करण सिंह कादियान, सम्राट, धर्मवीर गोयत, ठाकुर लाल सिंह, प्रो. धर्मेंद्र ढुल, डॉ. कुलदीप वत्स, नरेश हसनपुर, जगबीर डीगाना, रणदीप लोहान, तेजवीर पूनियां, राजेंद्र ठेकेदार, अनिल धनखड़, संदीप तंवर, सतपाल सत्तू, मनोज शर्मा ऐडवोकेट व अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे I

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply