सीएम वसुंधरा राजे ने जयपुर में किया ध्वजारोहण ओर किया राजी को संबोधित
जयपुर:
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. सीएम राजे ने जयपुर में एसएमएस स्टेडियम से प्रदेशवासियों को संबोधित किया और तिरंगा फेहराया. अपने संबोधन में सीएम राजे ने कहा, आज हम विश्व के मानचित्र पर दैदीप्यमान भारत देखते हैं. इसके पीछे शहीदों की शहादत, स्वतंत्रता सेनानियों का खून-पसीना और राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित राष्ट्रभक्तों की तपस्या है.
सीएम राजे के संबोधन की मुख्य बातें
– सरकार और आम नागरिक मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे
– हम सभी को मिलकर काम करना होगा
– बिना भेदभाव के इस सरकार ने काम किया
– राजस्थान को आधुनिक प्रदेश बनाएंगे
– हमने सभी वर्ग के लिए काम किया
– सरकारी स्कूलों में हुई शिक्षकों की भर्ती
– प्रदेश में बिजली, पानी सड़क के क्षेत्र में काम हुआ
– केंद्र की मुद्रा योजना से लोगों को लाभ मिला
– सरकार ने गरीबों का पूरा ध्यान रखा है
– भामाशाह योजना से बेहतर इलाज संभव हुआ
– कृषि, उद्योग पर सरकार का विशेष फोकस है
– करोड़ों की लागत से गौरव पथ का निर्माण हुआ
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!