Friday, January 10
चरखी दादरी में ध्वजारोहण करते स्वास्थ्य एवम खेल मंत्री अनिल विज
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ किया है कि वो सीएम बनने की चाहत नहीं रखते हैं। उनका कहना है कि वो सीएम खट्टर के साथ हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिस पार्टी में हैं उसके टुकड़े हो गए हैं और टुकड़ों की कभी सरकार नहीं बनती।
उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राफेल डील में अगर उनके पास कुछ तथ्य हैं तो वो जनता के सामने पेश करें। साथ ही अभय चौटाला पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनेलो हमेशा तोड़फोड़ की राजनीति करती आई है और अबकी बार जनता उनको ये मौका नहीं देगी।
अनिल विज ने कहा कि15 अगस्त से आयुष्मान योजना का शुभारंभ होगा। जिसमें15 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा। उनके मुताबिक इस योजना के तहत गरीब परिवार 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किसी भी हॉस्पिटल में करवा सकता है।