लखनऊ।
यूपी में पिछली बार की तरह इस बार भी मदरसो के लिए 15 अगस्तक का कार्यक्रम जारी किया गया है. इस कार्यक्रम में एक अहम फेरबदल करते हुए मदरसों पर इस बार वीडियोग्राफी की बाध्यता खत्म कर दी गई है. निर्देशों के अनुसार, 15 अगस्त की सुबह 8 बजे मदरसों में झंडारोहण और राष्ट्रगान होगा. इसके बाद 8 बजकर 10 मिनट पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान मदरसों के छात्रों की ओर से मदरसा परिसर में वृक्षारोपण, राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम होंगे। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की तरफ से यूपी के सभी मदरसों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
दरअसल पिछले साल 2017 को यूपी के योगी सरकार ने सभी मदरसों में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने का फरमान जारी किया था। जिसके बाद यूपी के मदरसों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. सूबे की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर और बरेली के मदरसों में झंडारोहण किया गया, साथ ही राष्ट्रगान के साथ-साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। राजधानी लखनऊ के फिरंगी महली मदरसे में बच्चों ने बड़े ही धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया. वहीं गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामिया में बच्चों और शिक्षकों ने सुबह राष्ट्र ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान गया। जिसके बाद छात्रों ने देश भक्ति गीत गा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया. यहीं नहीं, सरकारी आदेशों के तहत कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई. इस अवसर पर मदरसे के सभी बच्चे और टीचर तिरंगे के रंग से रंगे थे। सभी के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था और उनके सीनों पर हिंदुस्तान का बैज भी लगा था. छोटे-छोटे बच्चों के भीतर देशप्रेम का जज़्बा देखते ही बनता था, सभी बच्चे अनुशासित ढंग से अपने देश की आज़ादी का जश्न मना रहे थे।