जवाबी गोलीबारी में पाक की संतरी पोस्ट और 2 जवान ढेर
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के टंगडार(कुपवाड़ा) सेक्टर में भारतीय जवानों ने मंगलवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन का मुहतोड़ जवाब दिया है. सेना पाकिस्तान की अग्रिम निगरानी चौकी को तबाह कर दिया है. साथ ही उसके दो सैनिकों को भी मार गिराया है.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार सवा सात बजे के करीब टंगडार सेक्टर में एलओसी के साथ सटी भारतीय सेना की अनिल, चेतक और ब्लैक रॉक चौकियों व उनके दायरे में आने वाली अग्रिम नागरिक बस्तियों को निशाना बनाते हुए हलके और मध्यम दर्जे के हथियारों से निशाना बनाया.
शुरू के 15 मिनट तक भारतीय जवानों ने इसे महज उकसावे की कार्रवाई मानकर संयम रखा. लेकिन जब गोलाबारी की तीव्रता बढ़ी और गोले नागरिक बस्तियों में गिरने लगे तो भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अधिकारियों ने बताया कि आठ से नौ बजे के बीच दोनों तरफ से भीषण गोलाबारी हुई.
इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की एक अग्रिम निगरानी चौक जिसे संतरी पोस्ट कहा जाता है, को तबाह कर दिया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की एक निगरानी चौकी तबाह होने और दो पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. फ़िलहाल दोनों तरफ से एक दूसरे के ठिकानों पर रुक-रुककर गोलीबारी जारी है. टंगडार सेक्टर में भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!