Thursday, January 2


·        अहिरवाल के लोगों द्वारा पहनाई पगड़ी की रखूंगा लाज – हुड्डा

·        दक्षिण हरियाणा के लोगों से मिला सहयोग रहेगा हमेशा याद – हुड्डा

·        जनक्रांति रथ यात्रा का मुख्य मक्सद अमन-चैन और भाईचारा – हुड्डा


नारनौल, 14 अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में पांचवें चरण की जनक्रांति रथ यात्रा ने आज तीसरे दिन महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल हलके में दस्तक दीI यात्रा सिहमा गाँव से शुरू होकर, महरमपुर, नांगल काठा, मांदी, पटीकरा, आजाद चौक नारनौल पहुंची I इस बीच धरसू गाँव में उन्होंने हमजा पीर बाबा के दरगाह का ज्यारत किया तथा इस क्षेत्र की खुशहाली और तरक्की की दुआ की I हर जगह पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और ग्रामीणों ने पगड़ी पहना कर उनको सम्मानित किया Iहुड्डा ने वो उनकी पहनाई पगड़ी की लाज रखेंगे और उनकी शान में कोई कमी नहीं आने देंगे I उन्होंने हमेशा दक्षिण हरियाणा के लोगों को अपना सहयोगी माना है जबकि इनेलो और भाजपा जैसी दलों ने उनसे हमेशा सौतेला व्यवहार किया है I

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 2005 में कांग्रेस की सरकार बनीं जिसमें दक्षिण हरियाणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा उसके बाद 2009 में भी हमें आपका पूरा आशीर्वाद मिला I मैंने बतौर मुख्यमंत्री इस क्षेत्र के विकास के पूरे प्रयास किये I जनक्रान्ति रथ यात्रा के पांचवें चरण में आपने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है उसे ताउम्र नहीं भुलूंगा Iआने वाले चुनाव में आपका सहयोग और प्यार इसी तरह बना रहा तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता I मेरा ये ऐलान है कि इस बार ऐसा काम करूँगा कि इस क्षेत्र की गिनती हरियाणा के अग्रणी इलाके में होगी I

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल में विकास के नजरिये से हरियाणा एक नंबर पर पहुंचा I हमारा पूरा फोकस चहुमुखी विकास पर रहा, कानून व्यवस्था चाक चौबंद रही तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखा I हमने प्रदेश को इनेलो के लूट, झूठ और दहशत के जंजाल से निकाला और विकास की पटरी पर लाए लेकिन हरियाणा का दुर्भाग्य था कि प्रदेश में 2014 में भाजपा की सरकार बनीं जिसने एक फलते फूलते राज्य को तीन बार जलवा डाला व प्रदेश के सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी I जनक्रांति रथ यात्रा का मुख्य मकसद सत्ता नहीं बल्कि प्रदेश में अमन, चैन और भाईचारे को मजबूत करना है I मुझे ख़ुशी है कि प्रदेश की जनता भाजपा की षड़यंत्र को समझ रही है और विकल्प के रूप में कांग्रेस को आगे लाना चाहती है I मुख्य विपक्षी दल इनेलो के भाजपा प्रेम की पोल खुल गई है जिसका हिसाब जनता आने वाले चुनावों में लेगी I

हुड्डा ने अपने कार्यकाल में नारनौल हलके में किए विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि सिहमा व निजामपुर को ब्लॉक का दर्जा दिया गया, संत खेतानाथ आयुर्वेदिक कॉलेज मंजूर किया, 1677 लाख रुपए की लागत से नारनौल बाइपास का निर्माण हुआ, नारनौल में 1047 लाख रूपए की लागत से नया लघु सचिवालय बनवाया , 2200 लाख रूपए की लागत से हाउसिंग बोर्ड, 377 लाख रूपए की लागत से ऑडीटोरियम, 705 लाख की लागत से अनाज मंडी के साथ सब्जीमंडी और चारा मंडी, 1793 लाख की लागत से पटीकरा में 132 केवी बिजली सब स्टेशन, आरोही मॉडल स्कूल बनाया, नारनौल शहर के विकास के लिए 200 करोड़ रुपए दिए जिसमें से 106 करोड़ रूपए की राशि से पानी व सीवरेज व्यवस्था के लिए मंजूर किये तथा महेंद्रगढ़ जिले का पहला विश्विद्यालय पाली में स्थापित किया I उन्होंने पूर्व मंत्री राव नरेन्द्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे जब भी मेरे पास आए हमेशा अपने हलके के विकास के लिए ही आए I ऐसे नेता को आगे बढाने की जरूरत हैI

हुड्डा ने कहा कि हमने किसान के दुःख दर्द को समझा I हमने अपने समय में किसी भी किसान की एक इंच जमीन नीलाम नहीं होने दी व किसानों का कर्ज माफ़ किया I कांग्रेस की सरकार बनने पर हम फिर से किसान को कर्ज मुक्त करेंगे तथा स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करेंगे I बुढ़ापा पेंशन बढाकर तीन हजार देंगे और आधे दाम में पूरी बिजली मिलेगी I युवाओं को रोजगार देंगे व रोजगार मिलने तक नौ हजार रूपए मासिक भत्ता देंगे I

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता पाकर भाजपाई सत्ता के नशे में मदहोश हो गए हैं Iक्या किसान, क्या व्यापारी, क्या कर्मचारी, क्या श्रमिक सबके सब भाजपा सरकार से दुखी हैं I भाजपा के नेता कोरे भाषणबाज हैं जो झूठ से शुरू करते हैं और झूठ और पर ही ख़तम करते हैं I आज देश में भाजपा की सरकार तेल की खेल से चल रही है और आम जन लाचार है I जो भाजपा तेल और रूपए की कीमतों पर कोहराम मचाती थी आज उनके राज रूपए की कीमत इतनी गिर गई है कि 1 डॉलर रिकॉर्ड 71 रूपए का हो गया है तथा पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही है I उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है I

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री राव नरेन्द्र, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, पूर्व विधायक अनीता यादव, पूर्व विधायक राव यादवेन्द्र, पूर्व स्पीकर व विधायक कुलदीप शर्मा, पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, विधायक शकुन्तला खटक, विधायक जयवीर बाल्मीकि, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व मंत्री सत्य नारायण लाठर, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, प्रो. विरेन्द्र, पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल, संजय राव, संतकुमार, चक्रवर्ती शर्मा, सत्यपाल दहिया, प्रवीण चौधरी, सुनीता चौधरी, राव कृष्ण कुमार, संदीप तंवर, जयदीप धनखड़, अक्षत राव, सुरेंद्र दहिया, धर्मवीर गोयत, भूपेंद्र कासनिया, नरेश हसनपुर, सुरेंद्र यादव, सुरेंद्र कादयान, अजीत सिंह, राकेश ठेकेदार, जसवंत सिंह डूबलाना, महिपाल खानपुरा, शेर सिंह गुवानी, कुलदीप डेरोली, सुमेर सिंह खासपुर, सूरज सिंह,अशोक व अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे I