Tuesday, January 21

चंडीगढ़ में भी स्वतन्त्रता संग्राम दिवस की तैयारियों का नज़ारा देखने को मिल रहा है। आज दोपहर को एक ऑटो पर तिरंगा फहरा रहा था, ऑटो वाले को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि झण्डा अपने पूरे मायर पर है कि नहीं, बस उसके ऑटो पर शान से बंधा लहरा कर उसके अपने मान को भी दर्शा रहा था।

फोटो राकेश शाहसैंकड़ों पुलिस कर्मियों जिनमें महिला दस्ते भी शामिल हैं, एनसीसी केडेट्स, एनएसएस, दमकल विभाग के जवानों के दस्तों ओर स्कूली बच्चों  ने परेड और कई रंगारंग कार्यक्रमों की स्वतन्त्रता दिवस के लिए फुल् ड्रेस रेहर्सल की।

समारोह के दौरान पुलिस कर्मियों शिक्षकों और अन्य नागरिकों को उनकी उपलब्धियों के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। परेड ग्राउंड और आस पास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और 15 अगस्त को यातायात रूट में भी समारोह के समय बदलाव किया जाएगा जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की।

कल का दिन यह जवान विश्राम करेंगे।

 

फोटो राकेश शाह