Thursday, January 23


सेक्टर7 पंचकूला के पार्क में तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ये उत्सव पूर्व पार्षद श्री सी बी गोयल जी और पार्क डवलपमेंट सोसायटी सेक्टर7व श्री तेजपाल गुप्ता जी के सहयोग से मनाया गया इस उत्सव में श्रीमति नीलम त्रिखा जो कि इसी सेक्टर की निवासी ह उनके द्वारा तैयार हरयाणवी ओर पंजाबी गीत संगीत और डांस पर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया

 

मुख्य अतिथि श्री मति बन्तो कटारिया जी व महिलाओं ने पारम्परिक झूलो का लुत्फ उठाया और ज्ञान चन्द गुप्ता जी व उनकी धर्मपत्नी भी अपने आपको नाचने से रोक नही पाये कार्यक्रम देर शाम तक चला

सभी ने जमकर इस कार्यक्रम की तारीफ की इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित रूप से अपनी संस्कृति और भाईचारे की भावना बढ़ती ह इस कार्यक्रम में श्रीमति शारदा कतपालिया की टीम पंचकूला लेडीज क्लब की ओर बहुत ही शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया सभी सेक्टर वासियो महिलाओं ने खूब डांस किया और मौज मस्ती के साथ साथ बच्चों ने कविताओं ओर खेल कूद की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सभी ने कई तरह के लजीज पकवानो का भी आनंद उठाया