Thursday, January 23

पूर्व आईपीएस आरती घोष ने किया सनसनीखेज खुलासा ओर तत्कालीन डीजीपी पर लगाए संगीन आरोप, किया ममता सरकार को बेनकाब।

अभी आज तक चैनल का विडियो वाइरल हो रहा है जिसमें पश्चिमी बंगाल की एक पूर्व आईपीएस अपने इस्तीफे का कारण बतलाते हुए ममता सरकार द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा रही है। आरती घोष इस इंटरव्यू में बता रहीं हैं की तत्कालीन डीजीपी उन्हे मात्र इस लिए प्रताड़णा दे रहे थे क्योंकि उनके कार्यक्षेत्र में 2014 के आमसभा चुनाव के दौरान गुंडागर्दी न फैलने से ओर कुछ लोगों के न मरने से भय का माहौल व्याप्त नहीं हुआ ओर भाजपा को वोटों में बढ़त मिल गयी।  इसी कारण उनको तबादले का दंश झेलने के लिए तत्पर रहने को कहा गया, परंतु इस वीरांगना ने तत्कालीन डीजीपी जिसे आरती के अनुसार अपनी वर्दी की इज्जत नहीं थी ऐसे व्यक्ति के मातहत काम नहीं करना था जो कुछ राजनैतिक लोगों चाहे वह मुख्यमंत्री ही क्यूँ न हों का गुलाम हो।