Saturday, December 21


·        हांसी बुटाना नहर खुदी है तो इसमें पानी भी आएगा  – हुड्डा

·        बुढ़ापा पेंशन पहले ही झटके में होगी तीन हजार रूपए मासिक – हुड्डा

·        कांग्रेस सरकार बनने पर एमएसपी पर होगी सरसों और बाजरे की पूरी फसल की खरीद – हुड्डा


नांगल चौधरी, 13 अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री भपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में चल रही जनक्रांति रथ यात्रा पांचवें चरण में आज महेंद्रगढ़ से नांगल चौधरी हलके में राजस्थान सीमा से सटे गाँव राय मलिकपुर पहुंची जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हुड्डा का गर्म जोशी से भव्य स्वागत किया I रथ यात्रा राय मलिकपुर के बाद बड़े काफिले के साथ बुढ़वाल, डाकौदा, नांगल चौधरी, कमानिया, नांगल दर्बू, निजामपुर चौक होती हुई गोद बलाहां गाँव पहुंची जहाँ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने हुंकार भरी कि वे जो कहते हैं वो कर के भी दिखाते हैं I इस इलाके में सबसे गंभीर समस्या पीने के पानी की थी जिसका उन्होंने 164 करोड़ रूपए की लागत से समाधान किया पर अभी वीरों की यह धरती सिंचाई के पानी से वंचित है और मेरी ये कसक आज भी अधूरी है I बेशक  इस धरती की प्यास बुझाने के लिए उन्होंने हांसी बुटाना नहर का निर्माण करवाया हालांकि प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल इनेलो ने इसमें अडंगा डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी I मेरी भी यह दृढ़ प्रतिज्ञा है और आप भी आश्वस्त रहें कि नहर खुदी है तो पानी भी आयेगा I

जनक्रांति यात्रा का मकसद समझाते हुए उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश के लोग भाजपा के झूठे वायदों को पूरा न होते देख निराशा के दौर से गुजर रहे थे तो उन्होंने तय किया कि लोगों के बीच जाकर उन्हें अन्धकार से निकालने की जरुरत है ताकि हरियाणा फिर से एक नंबर राज्य बने I उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बुढ़ापा पेंशन 2000 रुपये माहवार करने का वायदा किया था लेकिन सरकार बनने पर केवल 200 रूपए बढाकर 1200 रूपए किये I मेरा खुला ऐलान है कि कांग्रेस सरकार बनने पर हम पहले झटके में ही 3000 रूपए पेंशन देंगे  I

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के लोगों से उन्हें जानकारी मिली है कि क्या शहर क्या गाँव सब जगह बिजली सप्लाई अनियमित है जबकि बिल भारी भरकम हैं I हमने बिजली की समस्या के स्थाई निदान के लिए 5 थर्मल प्लांट लगवाए लेकिन भाजपा सरकार के कुप्रबंधन के कारण लोगों को कोई लाभ नहीं मिला I कांग्रेस राज आने पर हम ऐसी व्यवस्था करेंगें कि बिजली तो पूरी मिले पर दाम आधे देने पड़ेंगे I

हुड्डा ने अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने नांगल चौधरी को तहसील का दर्जा देने के साथ नगर पालिका का गठन किया, निजामपुर को ब्लॉक का दर्जा दिया साथ में महिला कॉलेज की भी स्थापना की I नारनौल से राय मलिकपुर तक फोर लेन सड़क मंजूर करवाई तथा उसका मुआवजा बंटवाया और साथ ही प्रदेश स्तर की जनहित में बनाई गई नीतियों का भी इस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिला I पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के हित में फैसला लेते हुए तकरीबन चार लाख 100-100 गज के प्लाट बिना कोई पैसे लिए अलॉट किये तथा गरीब बच्चों  को वजीफा दिया I

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में किसान, कर्मचारी, व्यापारी और मजदूर सब भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग है वहीँ महिलायें लचर कानून व्यवस्था के कारण चिंतित और संकित है I कांग्रेस राज आने पर इन सब वर्गों की सुनी जाएगी और उनकी तकलीफों का निवारण किया जाएगा I कानून व्यवस्था इतनी चाक चौबंद होगी कि महिलायें आधी रात को भी बेखौफ होकर अपना काम कर सकेंगी I

हुड्डा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार रेट बढ़ाने वाली व वेट घटाने वाली सरकार साबित हुई I डीएपी खाद का एक बैग 214 रूपए मंहगा कर दिया गया जबकि यूरिया खाद के बैग का वेट 50 किलोग्राम से घटा कर 45 किलोग्राम कर दिया गया I हरियाणा के काफी बड़े क्षेत्र में बाजरे एवं सरसों की खेती होती है जिसमें आपका इलाक़ा भी शामिल है लेकिन किसानों का यह दुर्भाग्य रहा कि इन फसलों की खरीद में आधार कार्ड, फरद पर पटवारी और तहसीलदार की हस्ताक्षर जैसी नाजायज शर्तें लगा कर उन्हें तंग किया गया और पूरी फसल लम्बे इंतजार के बाद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी गई I कीट नाशक दवा और ट्रेक्टर पार्ट्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी ठोक दिया गया I कांग्रेस सरकार आने पर पहले की तरह कीट नाशक दवा और ट्रेक्टर पार्ट्स पर कोई टैक्स नहीं लगेगा तथा किसानों की पूरी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी I

पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को तीज की बधाई दी और राजनीति से हटकर सामाजिक सन्देश देते हुए आह्वान किया कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए पेड़ जरूर लगायें I

मंच संचालन प्रो. विरेन्द्र ने किया I

इस अवसर पर उनके साथ सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मंत्री राव नरेन्द्र सिंह, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व विधायक राव यादवेन्द्र, विधायक शकुंतला खटक, पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक्कर, पूर्व विधायक जसवंत बावल, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन कुंडू, करमवीर सैनी, सतपाल दहिया, प्रवीण चौधरी, राजू मान, महावीर मसानी, ख़ुशी राम जागलान, राजेश रावत, बबलू यादव, सतीश यादव, धरमवीर गोयत, डॉ करण सिंह ,समेत अनेक स्थानीय नेता भी मौजूद रहे