Sunday, December 22


चार्जशीट में 11 विधायकों को भी आरोपी बनाया गया है. कुल 13 लोगों के खिलाफ इस मामले में चार्जशीट दायर की गई है


दिल्ली सरकार के मुख्‍य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है और उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. चार्जशीट में 11 विधायकों को भी आरोपी बनाया गया है. कुल 13 लोगों के खिलाफ इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है.

दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले में अरविंद केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वीके जैन को मुख्य सरकारी गवाह बनाया है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

बता दें कि 19 फरवरी को सीएम आवास पर हुई मीटिंग के दौरान अंशु प्रकाश पर कथित रूप से हमला किया गया था और इस मामले में आप के दो विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान जेल भी गए थे, हालांकि अभी दोनों विधायक जमानत पर हैं.