अहीरवाल की जनता का बहाया पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा – हुड्डा


·        इनेलो और भाजपा दोनों धोखेबाज, मिलकर लड़ रहे हैं नूरा कुश्ती  
·        इनेलो का देखो खेल, घर बैठे भर रहे जेल 
·        जनता के साथ-साथ सड़कों का भी हाल बेहाल  


महेंद्रगढ़, 12 अगस्त :

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में जनक्रांति यात्रा के पांचवें चरण में महेंद्रगढ़ जिले के लोगों ने हाजरी का नया रिकॉर्ड बनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री का गगनभेदी जयजयकारों के साथ स्वागत कियाI विश्वविद्यालय प्रांगण में जहाँ उनका हेलिकॉप्टर उतरा, भीड़ एक रैली का नज़ारा पेश कर रही थी Iलोगों के जुनून का आलम यह था कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय पाली से खेल स्टेडियम महेंद्रगढ़ तक का 8 किलोमीटर के रास्ते को तय करने में जनक्रांति यात्रा के काफिले को ढाई घंटे लगे Iरास्ते में पड़ने वाले गाँव की महिलाओं समेत लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से और दूध पिला कर उनका स्वागत और सम्मान किया Iअपार भीड़ के कारण आज खेल स्टेडियम में तिल रखने तक की जगह नहीं बची I स्टेडियम के चारो ओर मोटर साइकिलों और गाड़ियों को पार्किंग के लिए चालकों को पूरी जद्दो जहद करनी पड़ी व मुख्य सड़क पर जाम रहा I
अपार भीड़ से गदगद हुड्डा ने कहा कि महेंद्रगढ़ कर्मठ किसानों और वीर जवानों की धरती है  और आज यहाँ की जनता का बहा पसीना व्यर्थ नही जाएगा I वे महेंद्रगढ़ में लोगों द्वारा दर्शाए समर्थन व प्यार के लिए आभार प्रकट करते हैं तथा मौका मिलने पर जनहित में ऐसा कुछ करने का इरादा रखते हैं जिसको लम्बे समय तक याद किया जा सके I उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव पूर्व भाजपा ने किसानों और जवानों से बड़े बड़े वादे किये थे जिनपर भरोसा कर उन्होंने भाजपा को सत्ता की चाबी सौंपी I मगर दुर्भाग्य की बात है कि अपने पूरे कार्यकाल में भाजपा ने किसानों और जवानों से किया कोई वायदा ईमानदारी से पूरा नहीं किया I किसानों को कागजों में  स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार लागत से ऊपर 50% मुनाफा देने के नाम पर ठगा, चार साल से किसानों की फसलों को मंडियों में कौड़ियों के भाव लूटा जा रहा है Iसैनिकों को आधे अधूरे ‘वन रैंक वन पेंशन’ लागू कर धोखा देने का काम किया गया हैI न किसानों की जेब में 50 प्रतिशत मुनाफा आया न सैनिकों के खातों में कांग्रेस की सरकार के समय मंजूर हुए ‘वन रैंक वन पेंशन’ पर आधारित पेंशन I उन्होंने कहा कि जनक्रांति रैलियों में उमड़ रही भरी भीड़ और उत्साह को देख कर वे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी I सरकार बनने पर किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जायेगा I पूर्व मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद रैली स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा I
उन्होंने घोषणा की कि यदि आगामी चुनाव के बाद हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार बनीं तो वे प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन देंगें I उनहोंने कहा कि 2014 में उन्होंने पानीपत रैली में इस आशय की घोषणा की थी और मंत्रिमंडल से इसको मंजूरी भी मिल गयी थी लेकिन कुछ दिनों के बाद सरकार बदल गई Iउन्होंने आगे कहा कि यद्यपि भाजपा ने भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह वायदा किया था लेकिन सरकार आने के बाद अन्य 154 वायदों के साथ इसे भी रद्दी की टोकरी में फैंक दिया I हुड्डा ने कर्मचारियों को सरकार का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि आज प्रदेश का कर्मचारी सरकार से पूरी तरह नाराज है इसलिए सरकारी मशीनरी जाम हो गई है, किसी दफ्तर में कोई काम नहीं हो रहा है Iहुड्डा ने  बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रूपए महीना देने के अपने वायदे को दोहराते हुए “पेंशन में तीन नोट खरे – एक गुलाबी दो हरे” और बिजली के रेट आधे करने के वायदे पर “करेंगे एक ख़ास काम – पूरी बिजली आधे दाम” के नारे दे कर भीड़ में जोश भर दिया I राजनीतिक विशेषज्ञ सरकारी कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर वेतन देने की घोषणा को हुड्डा का एक और मास्टर स्ट्रोक मान रहे हैं I
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति झूठ, फूट और लूट पर आधारित है, भाजपा राज में न केवल जनता बल्कि सड़कों का भी बुरा हाल है I प्रदेश की जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए भाजपा सरकार भाईचारा समाप्त कर के समाज को आपस में लड़ाने का एक मात्र काम कर रही हैI उन्होंने जनता से अपील की कि वे हर कीमत पर प्रदेश में सदियों से चले आ रहे भाईचारे को कायम रखे I
हुड्डा ने कहा कि उनके दस साल के कार्यकाल में दक्षिण हरियाणा के चहुँमुखी विकास में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी गयी थी I उन्होंने कहा महेंद्रगढ़ और भिवानी को एनसीआर क्षेत्र में शामिल किया I महेंद्रगढ़ में केन्द्रीय विश्वविद्यालय व महिला महाविद्यालय, रेवाड़ी में इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, गुडगाँव में रक्षा विश्वविद्यालय, जैनाबाद में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, समेत अनेकों आईटीआई, पॉलिटेक्निक स्थापित कर युवाओं के लिए अच्छी और सुगम शिक्षा के द्वार खोलेI महेंद्रगढ़ रेवाड़ी और भिवानी की प्यासी धरती की प्यास बुझाने के लिए हांसी बुटाना ब्रांच का निर्माण करवाया I रेवाड़ी को प्रदेश की राजधानी से सीधा जोड़ने के उद्देश से रेवाड़ी झज्जर रोहतक रेलवे लाइन का निर्माण करवाया Iइन विकास कार्यों को निकाल दें तो किसी भी पार्टी के पास अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है I
हुड्डा ने इनेलो को चुनौती देते हुए कहा कि वर्ष 1999 से लेकर 2005 तक हरियाणा में उनकी सरकार रही है, अपने 6 साल के कार्यकाल में दक्षिण हरियाणा के हित और विकास के लिये एक भी काम किया हो तो उसको बतायें I यदि काम किया होता तो इनेलो के नेता  कैथल रैली में उसका जिक्र करते I इनेलो वाले अपनी जनसभाओं में मेरी आलोचना तो करते रहते हैं अपनी उपलब्धि कभी नहीं बताते हैं I जब कुछ किया ही नहीं तो बताएंगे क्या? इनेलो ने विकास का काम तो क्या करना था इसके विपरीत चौटाला ने हांसी बुटाना ब्रांच के निर्माण का विरोध किया I
उन्होंने कहा इसी प्रकार 2014 से अब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार है इस इलाके में कोई काम किया हो तो ये बता दें I हमारी सरकार ने इस इलाके के महान संत बाबा खेता नाथ के नाम पर नारनौल में एक सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज का निर्माण करवाया था यह निकम्मी सरकार गत चार वर्षों में उसको चालू नहीं करवा सकी है जबकि भवन निर्माण का कार्य हमारी सरकार में पूरा हो चूका था I इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर इस आयुर्वेदिक कॉलेज को चालू किया जाएगा I
इनेलो और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दोनों दल प्रदेश की जनता की आँखों में धूल झोंकने के लिए आजकल नूरा कुश्ती लड़ रहे हैं I अभी हाल में भाजपा सरकार के खिलाफ लोक सभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर इनेलो सांसदों ने भाजपा के खिलाफ वोट नहीं दिया और राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव में इनेलो सांसद ने भाजपा के साथ वोट दिया I मिलीभगत का इससे बड़ा सबूत क्या होगा? एसवाईएल के मुद्दे पर इनेलो द्वारा चलाये जा रहे जेल भरो आन्दोलन पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ये कैसा जेल भरो आन्दोलन है? इनेलो का कोई नेता या कार्यकर्ता इस आन्दोलन के दौरान एक मिनट भी किसी जेल में रहा है तो बताएं, इस नकली आन्दोलन पर ये चार पंक्तियाँ फिट बैठती हैं –

“इनेलो का देखो खेल,
घर बैठे भर रहे जेल,
नकली गिरफ्तारी नकली बेल,
जेल भरो आन्दोलन हो गया फेल”

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महेंद्रगढ़ के कांग्रेस नेताओं विषेशकर राव दान सिंह और उनके साथियों की पीठ थपथपाई और कहा कि आपकी की गई मेहनत जरूर रंग लाएगी और प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के हाथ मजबूत करने का काम करेगीI
पूर्व मुख्यमंत्री ने गत विधान सभा में बादली से चुनाव लड़े और दूसरे नंबर पर रहे कुलदीप वत्स को कांग्रेस में शामिल किया I मंच संचालन प्रो. विरेन्द्र ने किया I राष्ट्रीय गान के साथ रैली का समापन किया गया और पूर्व मंत्री राव धर्मपाल ने जनता का आभार व्यक्त किया I
इस अवसर पर उनके साथ राजस्थान के अलवर से सांसद डॉ करण सिंह यादव, सांसद व कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धर्मपाल सिंह मलिक, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, पूर्व मंत्री राव नरेन्द्र, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व स्पीकर व विधायक डॉ रघुबीर सिंह कादयान, पूर्व स्पीकर और विधायक कुलदीप शर्मा, विधायक आनंद सिंह दांगी, विधायक गीता भुक्कल, विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा, विधायक उदयभान, विधायक जयतीरथ दहिया, विधायक जगबीर सिंह मलिक, विधायक जयवीर बाल्मीकि, विधायक ललित नागर, विधायक शकुन्तला खटक, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, पूर्व विधायक राव यादवेन्द्र, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व विधायक बी.बी.बत्रा, पूर्व विधायक संत कुमार, पूर्व विधायक धरम सिंह छोक्कर, पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, पूर्व सीपीएस विनोद भयाना, पूर्व विधायक रणवीर महेंद्रा, सुभाष चौधरी ,पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला, पूर्व विधायक जसवंत बावल, पूर्व चेयरमैन चक्रवर्ती शर्मा, संजय राव, ठेकेदार रणधीर सिंह, सतपाल दहिया, प्रवीण चौधरी, राजू मान, राव अक्षत, महाबीर मसानी, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यश सचिन कुंडू, प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिरजा, प्रदीप सांगवान, नृपेन्देर सांगवान , सोमबीर सिंह ,ठाकुर लाल सिंह , नरेश हसनपुर , धर्मेन्द्र ढुल , जितेंदर भरद्वाज , सरदार रणधीर सिंह, सूर्यदेव दहिया , कर्ण सिंह कादयान ,अर्जुन सिंह ,संदीप तंवर , प्रदीप पुण्डरी , धर्मेंदर ढुल,प्रदीप गुलिया, धीरज सिंह, राकेश, राजेश,तेलूराम जांगड़ा समेत अनेक नेता मौजूद थे I

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply