शनिवार के टोटके

 

हम आपके लिए लेकर आए हैं शनि से संबंधित कुछ आसान टोटके/उपाय जो विशेष रूप से शनिवार को ही किए जाते हैं। इन प्रयोगों से किस्मत के सितारे दमकने लगते हैं।

शनिवार के टोटके/उपाय

1. शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिडिया को दाने डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती है।

2. शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

3. लाल रेशमी धागा लें और उसको अपनी लम्बाई के बराबर का काट लें, उसको धोकर आम के पत्ते लपेट लें. उसके बाद ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करते हुए साफ़ नदी के बहते पानी में प्रवाहित कर दें

4. उड़द की दाल के 4 बड़े शनिवार को सिर से 3 बार उलटा घुमाकर कौओं को खिलाएं।

5. काले घोड़े की पिछले दायें पैर की नाल लेकर शनिवार को ही अपने घर के प्रवेश द्वार पर U इस आकार में लगाएं

6. शनिवार की शाम को चीटियों को आटा खिलाते हैं और मछलियों को दाना डालते हैं तो आपका भाग्य खुल जाता है.

7. काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने को किसी गरीब को शनिवार की शाम को दान देने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है।

8. शनिवार की शाम को आप हनुमानचालीसा का 11 पाठ करें

9. आप अपने वज़न के बराबर कच्चा कोयला लेकर जल प्रवाह कर दें

10. प्रत्येक शनिवार को शनि को तेल चढायें

11. अपनी पहनी हुई एक जोडी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें

12. काला कम्बल और सूखा नारियल किसी गरीब को दान दें

13. शनिवार के दिन सुबह नित्य कर्म व स्नान आदि करने के बाद अपनी लंबाई के अनुसार काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें। इसका पूजन करें और उसको नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

14. सात शनिवार को किसी नदी में नारियल प्रवाहित करें। नारियल प्रवाहित करते हुए “ऊँ रामदूताय नमः” का जप करें।

15. शनिवार के दिन नारियल को काले कपड़े में लपेटें। 100gm काले तिल, 100gm उड़द की दाल तथा एक कील के साथ उसे बहते हुए जल में प्रवाहित करें।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply