Tuesday, November 26

दिल्ली-

देशभर के लगभग सभी लोगों को WhatsApp के जरिए सुकन्या योजना के नाम पर एक मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज में बच्चियों को ₹10000 तक के निशुल्क चेक दिए जाने की बातें लिखी है। लिहाजा लोग धड़ाधड़ इस मैसेज को न सिर्फ शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर दी हुई लिंक पर क्लिक भी कर रहे हैं। ये मैसेज वायरल हो रहा है। हमने इस वायरल मैसेज की जांच की जिसमें हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। आईटी एक्सपर्ट ने इस इस मैसेज के साथ वायरल की जा रही वेबसाइट लिंक को चेक किया जो कि फर्जी निकली। इस वेबसाइट की लिंक पर gov जैसे शब्दोंं का जानबूझकर इस्तेमाल किया गया है ताकि लोगों को लगे कि यह सरकारी वेबसाइट है। इससे आपकी निजी जानकारी के गलत इस्तेमाल का खतरा बना हुआ है।

Leave A Reply
© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.