Thursday, January 23


भाजपा का विरोध इेनेलो का राजनीतिक ड्रामा

इनेलो भाजपा की टीम के तौर ही कर रही है काम: योगेश्वर शर्मा


पंचकूला,10 अगस्त।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि अब तो यह पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि इंडियन नेशनल लोकदल भाजपा की बी टीम है और उसकी बी टीम के रुप में ही पूरी तरह से काम कर रही है। पार्टी ने कहा कि इनेलो की ओर से भाजपा का विरोध करना महज एक दिखावा है,हकीकत में वह उसके लिए ही काम कर रही है। पार्टी का यह भी कहना है कि कोई हैरानी की बात नहीं कि आने वाले चुनावों में वह भाजपा के साथ समझौता कर चुनाव लड़े।

आज यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आज राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में इनेलो के सदस्यों की ओर से भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में जिस तरह से मतदान किया गया, वह उसकी पोल खोलने के लिए काफी है कि यह पार्टी भाजपा की बी टीम है और ये दोनों अंदर से एक हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विपक्ष की ओर से लाए गये अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी इनेलो ने सदन से बहिष्कार कर एक तरह से भाजपा की ही मदद की थी। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो रहा है और अपनी राजनीति बचाने के लिए ही वह भाजपा का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि इनेलो की ओर से एसवाईएल के मुद्दे को लेकर जेल भरो आंदोलन भी एक ड्रामा ही है और यह दिखावे के तौर पर भाजपा का विरोध है, अन्यथा अंदर से से तो दोनो एक ही हैं। उन्होंने कहा कि इेनेलो ने अंपने जेल भरो आंदोलन के दौरान कितनी जेले भरीं, इसका कोई रिकार्ड नहीं है। और आने वाले दिनों में भी वह यही ड्रामा एक बार फिर से करने जा रही है। उन्होंने कहा कि हकीकत में तो यह पार्टी कभी भी एसवाईएल को लेकर गंभीर ही नहीं रही। अन्यथा वह जब भाजपा के साथ प्रदेश में और देश में सत्ता में थी तब भी एसवाईएल के मसले को निबटा सकती थी। मगर उसने ऐसा नहीं किया और अब हरियाणा की भोलीभाली जनता को वहलाने का प्रयास जेल भरो आंदोलन करके कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की जनता के सामने आने वाले दिनों में उसकी यह पोल भी खोलेगी तथा जनता को उसकी हकीकत से आवगत करवायेगी।


वैसे पूछते हैं, 

राज्यसभा के उपसभा पति चुनाव में तो आआपा भी सदन का बहिष्कार कर भाजपा को मदद की, तो आ आपा भी क्या भाजपा की ‘B’ टीम है?