Sunday, December 22

अजय कुमार
सिरसा, 10 अगस्त।

जिला की डिंग थाना पुलिस व सीआईए सिरसा पुलिस ने एक ब्लैकमेंलिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरपण उर्फ अर्पण पुत्री सुखपाल सिंह निवासी संगतकला पंजाब, लखवीर सिंह पुत्र हरदीप सिंह व गुरमीत सिंह पुत्र स्वरूप सिंह निवासियान हजरावा कला जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को आज डिंग पुलिस ने सिरसा अदालत में पेश किया, जहां से महिला अर्पण को न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है, जबकि दोनो युवकों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी के अनुसार फतेहाबाद निवासी दीक्षांत पुत्र दलीप सिंह की वाट्सएप्प पर कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम अर्पण निवासी संगतकला पंजाब बताया। उक्त महिला ने दीक्षांत को कॉल कर अपने प्रेम जाल में फांस लिया और बीती 8 अगस्त 2018 को उसे फतेहाबाद के बतरा अस्पताल के पास बुला लिया। दीक्षांत गाड़ी लेकर आया। लड़की उसके साथ गाड़ी में बैठ गई। कुछ समय उसे इधर उधर घुमाती रही और फिर सिरसा जाने की बात कही। फतेहाबाद से सिरसा जाते हुए रास्ते में डिंग रोड क्षेत्र में एक ढाबा पर गाड़ी रूकवाकर महिला ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया। जैसे ही गाड़ी ढाबे पर रूकी, तो स्कॉरपियो में सवार चार लोगों ने दीक्षांत का जबरन अपहरण कर लिया और दीक्षांत के साथ मारपीट कर उसे पंजाब की साइड ले गए। लड़की अर्पण व दीक्षांत की अश्लील वीडिय़ों बना ली और एक करोड़ रुपये की मांग की। दीक्षांत को यह भी धमकी दी गई कि अगर उसने यह राशि नहीं दी, तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होगा। दस लाख रुपये में सौदा कर दीक्षांत को छोड़ते हुए चेतावनी कि दस लाख की राशि तैयार रखें, उससे मंगवा ली जाएगी। आज जैसे ही उक्त आरोपियों ने दीक्षांत को फोन कर फतेहाबाद की सोमा सिटी में पैसे के साथ बुलाया। दीक्षांत ने इसकी सूचना डिंग थाना पुलिस को दी। डिंग थाना पुलिस व सीआईए सिरसा पुलिस ने उक्त स्थान पर दबिश देकर महिला सहित तीन लोगों को मौके से काबू कर लिया। इस संबंध में फतेहाबाद निवासी दीक्षांत के पिता दलीप की शिकायत पर डिंग थाना में आरोपियों के खिलाफ अपहरण, ब्लैकमेल कर फिरौती मांगने तथा ठगी करने व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।