Sunday, December 22

अम्बाला ,9 अगस्त:

स्वास्थ्य एवम खेल मंत्री अनिल विज ने आज गांव टेपला में जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान विक्रमजीत को अश्रुपूर्ण विदाई दी । शहीद के पार्थिव शरीर को अपने श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए विक्रम को देश का महान सपूत बताया जिस ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश का गौरव बढ़ाया । स्वास्थ्य मंत्री ने शहीद के परिजनों का ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हरियाणा सरकार ही नही पूरा देश उन के साथ खड़ा है ।

याद रहे कि अंबाला के तेपला का रहने वाला लांस नायक विक्रमजीत आतंकवादियो से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये थे। बहुत ही गरीब परिवार का विक्रम 5 साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था । उसका छोटा भाई भी भारतीय सेना में है। विक्रम की शादी को 7 महीने ही हुए थे । बताया जा रहा है कि विक्रमजीत की पत्नी गर्भवती है। वो विक्रम की छुट्टी का इंतजार कर रही थी लेकिन ऐसा नही हो सका।

हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र भेंट करके श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने इस मौके पर मीडिया को बताया कि सरकार ने 8 अगस्त को ही शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती हरजीत कौर, पिता बलजिन्द्र सिंह और माता कमलेश कौर के बैंक खाते में 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जमा करवा दी है। इस राशि में से 23.34 लाख रूपए शहीद की धर्मपत्नी, 13.33 लाख रुपए पिता बलजिन्द्र सिंह और 13.33 लाख रुपए शहीद की माता कमलेश कौर के बैंक खाते में डाले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार के निर्णय के तहत शहीद की धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी और इसके लिए उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।