Sunday, December 22

नई दिल्ली:

दिल्ली में बुधवार शाम एक बेहद दर्दनाक हादसे में कालका शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर 20 गाय की मौत हो गई| ये हादसा उस वक्त हुआ जब कालका शताब्दी होलंबी कलां स्टेशन से नरेला की ओर जा रही थी| इसी समय गायों का एक झुंड रेल ट्रेक पर आ गया|

रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन चूंकि ट्रेन अपनी फुल स्पीड में थी, इसलिए उसे इतनी जल्दी रोकना संभव नहीं था| फुल स्पीड में ही ट्रेन गायों के झुंड के ऊपर से गुजर गई| दुर्घटना के बाद रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा और उन्होंने ट्रैक को साफ कराया| यह दुर्घटना शाम पौने छह बजे के आसपास हुई|

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नितिन चौधरी ने बताया कि ड्राइवर ने गायों को ट्रैक पर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई| इसके बावजूद चूंकि ट्रेन फुलस्पीड में थी, इसलिए गायों को बचाया नहीं जा सका| दुर्घटना का दृश्य इतना भयावह था कि इसे देख लोंगो दिल दहल गया|