नवनिर्वाचित उपसभापति के सम्मान में नायडू द्वारा दिये गए भोज का बहिष्कार करेगी कांग्रेस


दूसरी तरफ कांग्रेस ने वेंकैया नायडू की तरफ से आयोजित ब्रेकफास्ट का बहिष्कार करने का फैसला किया है


मॉनसून सत्र का आखिरी दिन गुरुवार 10 अगस्त को है. बीजेपी ने अपने राज्य सभा सांसदों के लिए तीन लाइन का एक व्हीप जारी किया है ताकि वे सब सदन में मौजूद रहें.

दूसरी तरफ कांग्रेस आक्रामक मूड में है. वेंकैया नायडू ने राज्य सभा के नए सदस्य और डिप्टी चेयरमैन हरिवंश के चयन पर शुक्रवार को ब्रेकफास्ट का आयोजन किया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस इस ब्रेकफास्ट का बहिष्कार करने वाली है.

राज्यसभा के उपाध्यक्ष चुने गए हरिवंश 

जेडीयू के राज्यसभा सदस्य हरिवंश को गुरुवार को राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुना गया. उन्हें विपक्ष की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को मिले 105 मतों के मुकाबले 125 मत मिले.

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति एम वैंकेया नायडू ने सदन पटल पर जरूरी दस्तावेज रखवाने के बाद उपसभापति पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू करवाई. हरिवंश के पक्ष में 125 और हरिप्रसाद के पक्ष में 105 वोट पड़े. वोटिंग में दो सदस्यों ने हिस्सा नहीं लिया. सदन में कुल 232 सदस्य मौजूद थे.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply