Saturday, December 28


—जिला पंचकूला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्ष से की बदसूलकी 

—युवा कांग्रेस की नीतियों के विरोध में कर रहे थे काम 


पंचकूला 9 अगस्त।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी जगदीप कंबोज गोल्डी ने युवा कांग्रेस के हल्का प्रधान सौरव गर्ग को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह तुरंत कार्रवाई हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवं पंचकूला युवा कांग्रेस प्रभारी हरमनदीप सिंह विर्क, परमजीत सिंह राणा एवं जिला युवा अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल की सिफारिश पर की गई है। सौरव गर्ग पिछले लंबे से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था और जिला अध्यक्ष के आदेशों की उल्लंघना कर रहा था। हाइकमान ने भी इस बारे में सौरव गर्ग को निर्देश दिये थे, लेकिन इसके बावजूद वह पार्टी विरोधी गतिविधियां करता रहा। वीरवार को युवा कांग्रेस की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें जिला प्रभारी हरमनदीप सिंह विर्क, परमजीत सिंह राणा बतौर अतिथि पहुंचे थे। इस बैठक में जिला प्रभारी युवा कांग्रेस की आगामी नीतियों के बारे में बताने लगे, तो सौरव गर्ग ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुये प्रभारी के साथ बैठ गया और स्वयं ही बैठक शुरु करने की कोशिश करने लगा। जब वरिष्ट युवा नेताओं ने कहा कि इस बैठक को विर्क और राणा संबोधित करने वाले हैं, तो गर्ग ने कहा कि यह बैठक मैं ही शुरु करुंगा। प्रभारी के रोकने पर सौरव गर्ग ने बदसलूकी करनी शुरु कर दी। इसी बीच सौरव गर्ग के भाई अमन गर्ग जोकि युवा कांग्रेस का सदस्य भी नहीं है, वह आ गया और पहले जिला अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल से बदसलूकी की और जब प्रभारी ने अमन गर्ग को रोकने की कोशिश की, तो उससे भी बदसलूकी करने लगा। इसके बाद अमन गर्ग को बैठक से बाहर जाने के लिए कहा, तो वह नहीं गया। जिसके चलते बैठक सथगित कर दी गई। जिला प्रभारी हरमनदीप सिंह विर्क एवं परमजीत सिंह राणा पूरी जानकारी हाइकमान को दी, जिसके बाद हरियाणा प्रभारी जगदीप कंबोज गोल्डी ने तुरंत प्रभाव से सौरव गर्ग को निलंबित करने का आदेश दे दियां
वहीं  पंचकूला जिला अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह कांग्रेस को मजबूत करने एवं राहुल गांधी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करें और जो लोग पार्टी विरोधी गतिविधियां करते हैं, उनका बहिष्कार करें। ताकि कांग्रेस पार्टी पंचकूला सहित पूरे देश में झंडे गाड़ सके। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने की जिम्मेदारी युवा साथियों की है।