ऊर्जा डांसवर्क्स का डांस परफॉर्मेंस“स्पॉटलाइट-2018” 10 अगस्त को बाल भवन में
चंडीगढ़:( )कला और संस्कृति को स्ट्रीट और स्टेज स्तर पर प्रमोट करने के उद्देशय से चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित ऊर्जा डांसवर्क्स की ओर से 10 अगस्त को बाल भवन सेक्टर 23 में अपना पहला वार्षिक स्पॉटलाइट-2018 एक डांस परफॉरमेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे अकेडमी के नए व पुराने स्टूडेंट्स अपनी अपनी डांस कला प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी अकेडमी की निदेशक दिवांशी मिश्रा ने दी।
दिवांशी मिश्रा ख्यातिप्राप्त कत्थक डांसर, यू एस ए से बैचलर इन डांस एंड बिज़नेस, कत्थक में नेशनल स्कालरशिप होल्डर, मारुती सुजुकी कलर्स ऑफ़ युथ सीजन 6-7 की डांस मेंटर, आदित्य बिरला व् चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस कि कोरियोग्राफर और डांस की क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गवर्नर अवार्डी भी रही है ।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिवांशी मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे और विख्यात टीचर और कोरियोग्राफर कौशल प्रधान बतौर स्पेशल गेस्ट मौजूद रहेंगे। इवेंट के सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट्स बांटे जायेंगे। यह कार्यक्रम 04 साल की छोटी उम्र के बच्चों से लेकर 40 वर्ष तक के स्टूडेंट्स का है। दिवांशी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देशय अकेडमी में डांस सीख चुके और सीख रहे स्टूडेंट्स तथा फैकल्टी कि डांस कला को आगे लाना है। कार्यक्रम की विशेषता अकेडमी की फैकल्टी द्वारा डांस की प्रस्तुति रहेगी। दिवांशी ने आगे बताया कि उनकी डांस अकेडमी डांस कि लगभग सभी विधाओं को सिखाया जाता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!