Monday, December 30

जयपुर।

शिप्रा पथ मानसरोवर थाना में तैनात SI बबीता को एसीबी ने 5 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की यह राशि परिवादी से उसकी रजिस्टर्ड फर्म के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज नहीं करने की एवज में ली गई थी। परिवादी से 50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जो 45 लाख रूपय में तय हुआ जिसकी पहली किस्त आज SI बबीता द्वारा 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के SP नवरत्न वर्मा ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि बिटकॉइन के लेनदेन को लेकर एक फर्म के खिलाफ मामला नहीं दर्ज नहीं करने की एवज में यह रिश्वत ली गई थी। ACB आईजी सचिन मित्तल के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। थाने के बाहर ही बने चस्का रेस्टोरेंट में ASP नवरतन वर्मा ने यह कार्यवाही।