Friday, January 24

 

पंचकूला: 

साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के दिन पंचकूला में हुए दंगों के मामले में जांच कर ही एसआईटी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसआईटी हेड एसीपी आदर्शदीप की टीम ने पंचकूला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी नवीन उर्फ गोबी राम को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 50 हज़ार रुपये का ईनाम रखा गया था, जिसपर सिरसा बस स्टैंड में दंगा फैलाने का आरोप था।

गौरतलब है कि 25 अगस्त को पंचकूला में हुए दंगों और देशद्रोह के आरोप में एफआईआर 345 के आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया गया है। पंचकूला पुलिस आरोपी गोबी राम को कल पंचकूला कोर्ट में पेश करेगी। वहां पंचकूला पुलिस आरोपी गोबी राम की अधिकतम दिनों तक रिमांड पर लेने की कोशिश में है। पुलिस की दंगे की मोस्ट वांटेड लिस्ट में बाबा का करीबी गोबी राम का नाम शामिल है,जो सिरसा डेरे की कोर कमेटी में शामिल है। इस कारण पंचकूला हिंसा में शामिल आरोपी से अहम जानकारियां मिल सकती है।