Tuesday, January 21

मोहाली:

एयरपोर्ट रोड पर बीती रात एक हाई स्पीड कार रांग साइड से आ रही थी जो एक कार को बचाते हुए पलट गई। जिसके कारण कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना एयरपोर्ट रोड पर रात करीब साढ़े तीन बजे की है। कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, वह कई बार पलटी और बाद में पूरी तरह से पलट कर सड़क किनारे लग गई। प्राइवेट नंबर की यह कार सोहाना की तरफ से आ रही थी और फेज-11 की ओर जा रही थी। उसी समय एक चौक पर रांग साइड से आ रही कार को बचाने के चक्कर में एकाएक ब्रेक मारी तो ब्रेक फेल हो गई और हादसा हो गया।

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। घायल कार चालक की पहचान अशोक कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक युवक ने बताया कि सुबह साढ़े तीन बजे यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक पेड़ को पूरी तरह से तोड़ते हुए आगे जा कर पलट गई। कार के अंदर काफी सामान बिखरा पड़ा है।