Friday, January 24

जयपुर, 5 अगस्त, 2018 :

 

कल दिनांक 6 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता अलवर ज़िले में आए दिन गो तस्करी की घटनाऐं हो रही है वह गोमांस को बेचा जा है। ये सब प्रशासन की अनदेखी के कारण हो रहा है जहाँ हिन्दू नागरिक पुलिस को सूचित करते हैं तो उल्टे उन्ही को मुक़दमे में लपेटा जा रहा है ऐसी ही घटना रामगढ़ तहसील के ग्राम ललावंडी में गौ तस्करों द्वारा रात्रि में गाड़ी ले जाने पर हुई जिसमें भी निर्दोष हिंदू युवकों को फँसाया जा रहा है गोतस्कर की मौत पुलिस हिरासत में हुई है गोविन्दगढ़ अलवर में गोमांस व गायों की खालें पुलिस द्वारा बरामद की गई है अलवर भरतपुर दोनों ज़िलों में आए दिन ऐसी घटनाएँ हो रही हैं प्रशासनिक अधिकारी इस संबंध में बने हुए कानूनों का ठीक से पालन नहीं कर पा रहे हैं जिससे गौ तस्करी एवं गौ वध की घटनाएँ बढ़ रही हैं जिसके कारण सम्पूर्ण हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है इसलिए अलवर और भरतपुर ज़िलों में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया जावे एवं उन मार्गों वह गांवों की पहचान कर जहाँ से गौ तस्करी एवं गोकशी होती है उसको रोका जावे एवं हिन्दू समाज के जागरूक नागरिको एवं गो के प्रति संवेदनशील युवकों के विरुद्ध अलवर और भरतपुर ज़िलों में दर्ज झूठे मुकदमों की कार्रवाई रोकी जावे ।

यह जानकारी देते हुए वीएचपी के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख दिनेश पाठक ने कहा “गोतस्करों एवं गोवध करने वालों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करने की माँग को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा के प्रान्त के सभी जिला केंद्रों पर माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा माननीया मुख्यमंत्री एवं माननीय गृह मंत्री जी को 6 अगस्त को प्रातः 11 बजे ज्ञापन दिया जावेगा”