मुख्यमंत्री की रैली में प्रदेश भर से किसानों ने शिरकत की
चंडीगढ़, 5 अगस्त
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कपास बोने वाले किसानों को उनकी 3433 रुपये प्रति क्विंटल की लागत के मुकाबले अब उन्हें कम से कम 5150 रुपये का प्रति क्विंटल भाव जरूर मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य लागत से डेढ़ गुणा करके उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है जिसके तहत 2022 तक किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा।
यह घोषणा मुख्यमंत्री ने आज बरवाला की कपास मंडी में आयोजित कपास-किसान धन्यवाद रैली में प्रदेश के कोने-कोने से आए किसानों के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए की।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजरा उगाने वाले किसानों को सर्वाधिक लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं के बाद खुशहाली में किसान पीछे नहीं रहेगा।
इस अवसर पर एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 2 लाख नए बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाएंगे ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ और अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!