Tuesday, December 24

अजय कुमार

पंचकुला, 4 अगस्त

पंचकूला SIT टीम की बड़ी कामयाबी।

पंचकूला SIT टीम ने पंचकूला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी गुलाब सिंह को किया गिरफ्तार।

SIT हेड ACP आदर्शदीप की टीम को मिली बड़ी कामयाबी।

50 हज़ार रुपये का ईनामी दंगा आरोपी है गुलाब सिंह।

पंजाब के जीरकपुर से दंगा आरोपी गुलाब सिंह को किया गया है गिरफ्तार।

25 अगस्त को पंचकूला में हुए दंगों और देशद्रोह के आरोप में FIR 345 के तहत किया गया गिरफ्तार।

आरोपी गुलाब सिंह सिरसा डेरे की कोर कमेटी में है शामिल।

पंचकूला पुलिस आरोपी गुलाब सिंह को आज करेगी पंचकूला कोर्ट में पेश।

पुलिस की दंगे की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी है बाबा का करीबी गुलाब सिंह शामिल।

पंचकूला पुलिस की आरोपी गुलाब सिंह की अधिकतम रिमांड लेने की तैयारी।

पंचकूला हिंसा में शामिल आरोपी से मिल सकती हैं अहम जानकारियाँ।

आरोपी की रिमांड के दौरान हो सकते हैं कई अहम खुलासे