स्थानीय निवासी सहित 8 लोगों के पोलिथीन के लिए चालान काटे

चंडीगढ़: नगर निगम, चंडीगढ़ की टीम ने सेक्टर-40 की अपनी मंडी में आज शाम को एंटी प्लास्टिक ड्राइव चला कर कुल 8 चालान किये। इनमें से एक स्थानीय सेक्टर का निवासी और 7 दुकानदार शामिल हैं।सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह ड्राइव आज प्लास्टिक बैग लेने वाले ग्राहकों के विरुद्ध चलाया गया था और आम लोगों को इसके उपयोग नहीं करने के लिए जागरुक करना था।

इस दौरान स्थानीय सेक्टर-40 निवासी एक ग्राहक ने एमसी टीम के एक इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई कर दी और वहां से भाग निकला बाद में इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गयी।इसके बाद वहां के दुकानदारों और ग्राहकों में भगदड़ मच गयी। इस दौरान उपद्रवियों ने सड़क जाम करा दिया। पीसीआर बुलाने पर जाम कटवाया गया।

प्लास्टिक के बैग इधर-उधर फेंकते हुए दुकानदार और ग्राहक भागने लगे। उनसे केवल 2-3 किलो प्लास्टिक के थैले ही बरामद हो सके। बता दें कि आज के इस अभियान में निगम :कमिश्नर नहीं थे। इसे निगम की एसडीओ कवलीन लोक संपर्क विभाग के सहायक अधिकारी संजीव कुमार और कुछ इंस्पेक्टरों ने संचालित किया। इस दौरान प्रति कार्य 5-5 हजार प्रतिकार्य के चालान काटे गये। इस प्रकार इस अभियान में कुल 40 हजार के चालान काटे गये।

अवैध पार्किंग के विरुद्ध ड्राइव

चंडीगढ़। नगर निगम चंडीगढ़ के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने आज सेक्टर-17 एवं 34 में अवैध पार्किंग के विरुद्ध विशेष अभियान चला कर कुल 115 वाहनों के चालान किये। इनमें 63 कारें एवं 52 मोटरसाइकिल शामिल हैं। इस अभियान का नेतृत्व करने वाले विंग के इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने बताया कि कारों के 1500 रुपये प्रति कार एवं मोटरसाइकिलों के लिए प्रति बाइक 700 रुपये के जुर्माने भी किये गये।

इस प्रकार 1,31 हजार की कमाई कर निगम के राजस्व में जमा किया। बता दें कि फंड क्रंच से जूझ रहे नगर निगम के लिए ऐसे अतिरिक्त फंड के बड़े लाभ हैं। निगम में पैसों की कमी के चलते विकास के सभी प्रकार के कार्य भी बंद पड़े हैं। इसके अलावा नगर प्रशासन ने भी एमसी के खुद अपने फंड जेनरेट करने के लिए कहा है। ऐसे में महीने में कई लाख की कमाई निगम ऐसे अभियान चला कर कर रहा है। एक वर्ष की करोड़ों की कमाई है। निगम कमिश्रर इसके लिए विशेष कानून बनाकर इसे क्रियान्वित करा रहे हैं।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply