मुख्यमंत्री मनेाहर लाल को अपने स्वास्थ्यमंत्री का ईलाज करवाना चाहिए : नवीन जयहिंद

चित्र: राकेश शाह


आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्य्क्ष नवीन जयहिंद द्वारा प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई …
500 किलोमीटर “भाई चारा कांवड़ यात्रा “की जाएगी……
सरकार को उनके द्वारा दिये गए मेनिफेस्टो को याद कराया
जाएगा…
सभी मंत्रियो तक गंगाजल भिजवाया जाएगा ताकि सभी का मन पवित्र हो सके


पंचकूला,3 अगस्त:

अजय कुमार

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनेाहर लाल को अपने स्वास्थ्यमंत्री का ईलाज करवाना चाहिए। यहां अगर कोई अस्पताल में बढिय़ा न होता हो तो फिर उन्हें इस मंत्री को आगरा भेजना चाहिए,क्योंकि उन्हें इस समय इसकी सबसे ज्यादा आवश्यक्ता है। उ नकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही। वैसे वह उनके मन व दिमाग की शुद्धि के लिए उन्हें हरिद्वार से लाया हुआ गंगा जल भी देंगे जोकि वह और उनके साथी हरियाणा के सभी विधायकों व सांसदों को दे ही रहे हैं।

जयहिंद आज यहां भाईचारा कांवड़ यात्रा कार्यक्रम के तहत अपने पंचकूला प्रवास के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। पंचकूला के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा के साथ पत्रकारों से बात करते हुए एक सावाल के जबाव में उन्होंने कहा कि यह अनिल विज या भाजपा के नेता ही हैं जोकि लोगों के  डूबने की बात करते हुए प्रदेश के लोगों को डुबोने का काम करते हैं। जबकि आप पार्टी प्रदेश के लोगों को आपस में जोडऩे का काम करती है और सबके भविष्य की मंगल कामना करती है। उनका कहना है कि हम किसी का बुरा सपने में भी नहीं सोच सकते और हमारी सोच तो प्रदेश व प्रदेशवासियों के कल्याण की रही है।

नवीन जयहिंद ने आगे कहा कि वैसे आप प्रदेश का भाईचारा बने रहा इसी प्रयास के तहत यह कांवड़ यात्रा की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के सभी विधायकों एवं सांसदों के लिए गंगा जल लेकर आएं हैं और वह या उनके साथी उन्हें भेंट कर उन्हें इस बात की याद दिलांएगे कि वे प्रदेश की जनता से किए अपने वायदों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि उनकी यह कांवड़ यात्रा पूरे पांच सौ किलोमीटर का सफर तय कर रेाहतक में समाप्त होगी और वहीं एमडीयू में शहीदस्मारक वह जलाभिषेक करेंगे।

चित्र राकेश शाह

इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला के आप प्रधान सुशील मैहता,संगठन मंत्री सुरेेंद्र राठी,विजय पैतेका, संजू, कालका विध्ािानसभा हल्के के प्रधान ईश्वर सिंह आदि भी थे।


मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करें विज: योगेश्वर शर्मा

आप के जिला पंचकूला के प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा है कि अनिल विज हरियाणा के एक वरिष्ठ नेता हैं और लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं। उन्हें अपनी आयु और अपने राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए भाषा को मर्यादित करना चाहिए। योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि माना कि उनकी अपनी ही सरकार में नहीं चलती और उनके द्वारा कहे गये काम नहीं हो रहे, इसका मतलब यह नहीं कि वह इसकी भड़ास विपक्ष के नेताओं पर निकालें। उन्होंने कहा कि विज को विपक्ष पर कटाक्ष करने से पहले अपने विभाग की ओर ध्यान देना चाहिए जिसमें रेाजना लेागों की शिकायतें सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा भर में कहीं तो अस्पताल में डाक्टरों की कमी की शिकायत है तो कहीं पर दवाएं ही पूरी नहीं मिल रही। इतना ही नहीं उनके ही विभाग में गड़बडिय़ों का जिक्र भी आए दिन सामने आता रहता है।


 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply