आज दिनांक 2 अगस्त 2018
सत्या नारायण गुप्ता
टगरा कली राम गांव में जाकर ‘मनवीर कौर गिल’ ने लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने बताया कि उनकी गली आज तक नहीं बनी और पूरी गली में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है तथा स्थानीय निवासी पानी की समस्या से भी परेशान है । पानी का कोई समय नहीं है और कई दिनों से पानी नहीं आ रहा। साथ ही नजदीक में बने शराब की ठेके को बंद करवाने की मांग की इस इस मौके पर राजकुमार बाल्मिकी, सितार चंद, सुमित भट्टी, मनीष नाहर, झानो देवी, बंती देवी, दीपक, विशाल, अनिल, शीतल, सुमन, मीनाक्षी, आदि मौजूद थे