Saturday, December 28


हरियाणा में एनआरसी यानी गैर भारतीय नागरीकों का मामला गरम होने लगा है। वहीं हाल ही में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ममता बनर्जी से मुलाकात ने माहौल में तड़का लगा दिया है। इन तमाम सुर्खियों के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज ने राहुल, सोनिया के साथ-साथ इंदिरा गांधी पर भी तंज कसा है।


चंडीगढ़, 2 अगस्त, 2018:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस एवं राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह राष्टï्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मामले में अपनी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी की विचारधारा को मानते है या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ खड़े है।

श्री विज ने कहा कि ममता बनर्जी देश की जनता को गृह युद्ध की धमकी दे रही है, जिससे उनकी मंशा सीधे तौर पर घुसपैठियों के साथ है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान केवल और केवल हिन्दुस्तान के मूल निवासियों के लिए है, जिसे कदापि धर्मशाला नही बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास भारत की नागरिकता नही है, उनके साथ किसी प्रकार की सहानुभूति नही बरती जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कॉलेजों में चुनाव की प्रक्रिया को लिगंदोह आयोग की  सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिसके आधार महाविद्यालयों में अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया प्रयोग की जाएगी। उन्होंने गुरूग्राम नागरिक अस्पताल की घटना की जांच के आदेश देते हुए कहा कि रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

श्री विज ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में न केवल गऊंओं की सुरक्षा के लिए मजबूत कानून बनाया है बल्कि उनकी रक्षा के लिए गऊंशालाओं में उचित देखभाल की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा जिन गऊंशालाओं में क्षमता से अधिक गाय रखी जा रही है, उनके विषय में भी सरकार मंथन कर रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में अच्छी नसल के बछड़े एवं बछडियों के लिए नंदीशाला खोली जा रही है।