Saturday, April 5


-सहकारिता मंत्री ग्रोवर करेंगे उद्घाटन


रोहतक, 01 अगस्त। माता कलावती वैलफेयर सोसायटी, रोहतक की बैठक सोसायटी कार्यालय डीएलएफ कालोनी में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सोसायटी के संस्थापक सदस्य सुभाष चंद्र सिंगल की पुण्यतिथि के अवसर पर 3 अगस्त को प्रात: 9 बजे से पुराना आईटीआई ग्राऊंड स्थित शहीद मदन लाल धींगडा कम्युनिटी सैंटर में रक्तदान, मधुमेह जांच शिविर, अन्न भंडारा व एक शांति पाठ का आयोजन किया जाए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में सोसायटी के प्रधान ईश्वर चंद सिंगला ने सभी सदस्यों व शहरवासियों से अपील की कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।