Saturday, December 21

रोहतक, 01 अगस्त। मिनी हरियाणा राज्य तलवारबाजी खेल प्रतियोगिता का आयोजन समालखा में करवाया गया। इस खेल प्रतियोगिता में तलवारबाजी प्रशिक्षक सुरेंद्र मैहला के नेतृत्व में जिला रोहतक के 8 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिला रोहतक के 3 खिलाडिय़ों ने पदक प्राप्त किए, जिनमें से रोनक ने सबरे इवेंट में स्वर्ण पदक, आर्यन ने सबरे इवेंट में कांस्य पदक तथा कशिश ने फोईल इवेंट में रजत पदक प्राप्त करके अपने जिला का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का चयन 4 से 6 अगस्त को शिरडी, अहमदनगर, महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली मिनी नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। खिलाडिय़ों ने अपनी इस उपलब्धि का पूर्ण श्रेय तलवारबाजी प्रशिक्षक सुरेंद्र मैहला को दिया।