Saturday, December 21

रोहतक, 01 अगस्त: फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अन्तर्गत चयनित किसान एवं सीएचसी कृषि विभाग के कार्यालय में 10 अगस्त तक कृषि उपकरण खरीदकर अपने बिल जमा करवा सकते है। इससे पूर्व बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी।
सहायक कृषि अभियन्ता गोपीराम सांगवान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम वर्ष 2018-19 के दौरान व्यक्तिगत किसानों के साथ-साथ सीएचसी को 31 जुलाई तक कृषि उपकरण खरीदकर बिल जमा करवाने को कहा गया था। अब विभाग द्वारा यह तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त निर्धारित कर दी है। इस लिए सभी किसान एवं सीएचसी विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त फर्मो से निर्धारित साइज की मशीन व बिल की कॉपी एवं मशीन के साथ अपनी फोटो निश्चित तिथि तक कृषि विभाग के कार्यालय में देना सुनिश्चित करें।