Sunday, December 22

 

धर्मशाला, 31 जुलाई :

प्रदेश में चलाए जा रहे जनमंच कार्यक्रम के पूर्व आयोजित की जा रही गतिविधियों के तहत कृषि विभाग तथा बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा सलोल, तरखानगढ़ तथा तियारा में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि कृषि विभाग तथा बाल विकास परियोजना विभाग के माध्यम से विभिन्न पंचायतों में विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
उपायुक्त ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत तियारा तथा साथ लगती 7 पंचायतों के लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर लोगों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सोलर बाड़, पॉलीहाऊस, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना तथा खाद्य सुरक्षा मिशन बारे जानकारी दी।
संदीप कुमार ने बताया कि बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारियों ने सलोल, तरखानगढ़ तथा तियारा में लोगों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, मदर टेरेसा मातृ सम्बल योजना, बेटी है अनमोल योजना, महिला स्वयं रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना बारे विस्तार से जानकारी दी।
उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता शिविर व अन्य गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने सभी पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे पूर्व जनमंच गतिविधियों का भरपूर लाभ उठाएं और आगामी पांच अगस्त को प्रस्तावित जनमंच के लिए अपनी पंचायतों के माध्यम से शिकायतें व समस्याएं भी भेजें ताकि उनका समयबद्ध निवारण सुनिश्चित किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि जनमंच दिवस से पूर्व की अवधि में सभी विभागों के अधिकारी इन पंचायतों का दौरा कर अपने विभागों की योजनाआंे का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
संदीप कुमार ने बताया कि इस दौरान पात्र लोगों को गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बुढ़ापा, विधवा तथा दिव्यांग पैंशन, जनधन योजना, बेटी है अनमोल, डिजीटल राशन कार्ड, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व टीकाकरण, हर घर में शौचालय इत्यादि योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना तय किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त यहां लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर ओर स्वच्छता शिविर लगाए जा रह हैं।