Saturday, January 25


महम, 30 जुलाई:

ग्रवित वालंटियरों का चौथा पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 जुलाई से खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, महम कार्यालय में शुरू करवाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय रोहिल्ला ने बताया क खण्ड महममे ग्रामीण विकास के लिए तरूण ग्रवित योजना में स्वैच्छा से समाज सेवा कर रहे ग्रवित वालंटियरो के लिए नि:शुल्क पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 अगस्त तक चलेगा। इस कार्यक्रम में लगभग 100 ग्रवित वालंटियर भाग लेंगे।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम मे नीलोखेड़ी के प्रशिक्षक से विशेष मास्टर ट्रनरों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों/विशेषज्ञों द्वारा विभागों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी व ग्रामीणों को जागृत करने बारे जानकारी दी जाएगी ताकि ग्रामीण युवा इसका लाभ खुद भी उठा सके और अपने गाँव मे ग्रामवासियों को भी उन योजनाओ की जानकारी देकर लाभ पहुंचा सकंे।
इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हरियाणा सरकार के संस्थान हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, नीलोखेड़ी द्वारा किया जाएगा जिसके अन्तर्गत 215 ग्रवित वालंटियरो को पहले प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण सामग्री व अंतिम दिन पांच दिन का प्रशिक्षण पूरा करने पर ग्रवित वालंटियरों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा व ग्रामीण विकास से संबंधित मोड्युल किट बैग दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले वालंटियर सुबह नाश्ता-चाय, दोपहर का भोजन व चाय का प्रबंध संस्थान नीलोखेडी की ओर से किया जाएगा। उन्होंने आग्रह किया कि सभी कलस्टर व ग्राम ग्रवित हैड अपने अपने गांव के ग्रवित वालंटियरों ( लिस्ट में अंकित) को भाग लेने के लिए सूचित करें व स्वयं भी प्रशिक्षण में भाग ले।