Saturday, January 25


रोहतक, 1 अगस्त:

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 अगस्त को प्रात: 11 बजे तम्बाकृू विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। स्थानीय विकास सदन के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार करेंगे।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस जिला स्तरीय सेंसीटाइजेशन कार्यशाला में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के अलावा आरटीए, एसडीएम, महाप्रबंधक रोडवेज, जिला हैल्थ अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, श्रम अधिकारी, कृषि अधिकारी, फूड सेफ्टि ऑफिसर सहित कई स्कूलों के प्राचार्य भी इस कार्यशाला में भाग लेंगे। इसके अलावा ड्रग कन्ट्रौल ऑफिसर तथा रोटरी क्लब के अधिकारी भी इस जिला स्तरीय कार्यशाला में भाग लेंगे।