रोहतक, 01 अगस्त: फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अन्तर्गत चयनित किसान एवं सीएचसी कृषि विभाग के कार्यालय में 10 अगस्त तक कृषि उपकरण खरीदकर अपने बिल जमा करवा सकते है। इससे पूर्व बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी।
सहायक कृषि अभियन्ता गोपीराम सांगवान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम वर्ष 2018-19 के दौरान व्यक्तिगत किसानों के साथ-साथ सीएचसी को 31 जुलाई तक कृषि उपकरण खरीदकर बिल जमा करवाने को कहा गया था। अब विभाग द्वारा यह तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त निर्धारित कर दी है। इस लिए सभी किसान एवं सीएचसी विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त फर्मो से निर्धारित साइज की मशीन व बिल की कॉपी एवं मशीन के साथ अपनी फोटो निश्चित तिथि तक कृषि विभाग के कार्यालय में देना सुनिश्चित करें।
Trending
- श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा 161वां अन्न भंडारा आयोजित
- हरमनदीप को मिस थीम व काजल को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा
- खालसा कॉलेज में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव में 80 फीसदी विद्यार्थी शॉर्टलिस्टेड
- आगजनी से किसानों हुए नुकसान की राज्य व केंद्र सरकार तुरंत मुआवजा दे : लखविंदर सिंह औलख
- गौड़ीय मठ के पूर्व आचार्य की 101वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष में नगर संकीर्तन निकाला गया
- भाजपा नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल द्वारा आइ.एस.आई. प्रेरित आतंकवादियों को करारा जवाब
- ਛੱਜੂ ਮਾਜਰਾ ਕਲੋਨੀ ਵਿਖੇ ਸਰਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਕੂਲ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਸਨਮਾਨਿਤ – ਡਾਕਟਰ ਖੇੜਾ ।
- योगी आदित्यनाथ करेंगे सतकर्मिक मिशन के भव्य आश्रम का उद्घाटन