Friday, November 22
Demo


-हबीबुर्रहमान ने दिखाई अपनी ताकत

-मेवात को कोटला झील, लघु सचिवालय, ईरिगेसन रेस्ट हाउस, जुडिसियल कॉमपेलक्स, हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज, तकनीकी शिक्षा के लिए पॉलिटेक्रिक तथा आईटीआई का जाल भी कांग्रेस ने मेवात में बिछाया

-कांग्रेस की सरकार बनने पर रेलवे लाईन, युनिवर्सिटी और आईएमटी का निमार्ण करवाया जाएगा

-इनेलो भाजपा के साथ थी, साथ है और साथ ही रहेगी


पुन्हाना।
मोदी सरकार मेक इन इंडिया की बात करती है और दूसरी तरफ 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दे रखी है। विपक्ष की आवाज दबाने के लिए केंद्र सरकार सीबीआई व अन्य जांच ऐजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने शाहचौखा में पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। वहीं कांग्रेसियों सहित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह वोटों के ध्रुवीकरण की वजह से जीतते हैं लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है। इनेलो भी भाजपा की बी टीम हैं क्योंकि इनेलो को वोट देना भी इनडारेक्ट रूप में भाजपा को ही वोट देना है। इनेलो भाजपा के साथ थी, साथ है और साथ ही रहेगी। पिछले लोकसभा चुनाव मे जीते 2 सांसदों ने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दिया बल्कि राष्ट्रपति चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार का ही साथ दिया। इसलिए इस बार आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में सिर्फ कांग्रेस को वोट देना है। पुन्हाना विधानसभा से हबीबुर्रहमान को मजबूत करो। ये ईमानदार और बेदाग छवि के हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी ने अशोक गेहलोत जी को निर्देष दे दिए हैं कि हबीबुर्रहमान को जल्द से जल्द पार्टी ज्वाईंन करवाई जाए।
श्री यादव ने मेवात की जनता से वादा किया कि उन्होंने सांसद बनाया तो मेवात को मेवात का हक दिलाकर रहूंगा। मेवात में ड्राईविंग लाईसेंस का नवीनीकरण बंद करके यहां के लोगों के ट्रांस्पोर्ट के काम-धंधे को बंद कर दिया है। जिससे हजारों लोगों की आजीविका संकट में पड गई है। हबीबुर्रहमान के विधायक रहते हुए कांग्रेस ने मेवात को कोटला झील, लघु सचिवालय, ईरिगेसन रेस्ट हाउस, जुडिसियल कॉमपेलक्स तो बनवा ही दिया था। इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कांग्रेस ने हसन खां मेवाती के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी की। तकनीकी शिक्षा के लिए पॉलिटेक्रिक तथा आईटीआई का जाल भी कांग्रेस ने मेवात में बिछाया। मेवात के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आईएमटी की स्थापना भी की, लेकिन बडे अफसोस की बात है कि भाजपा ने पिछले 4 साल में आईएमटी की एक ईंट भी नही रखी।
कैप्टेन अजय सिंह यादव ने तालियों की गडगडाहट की बीच कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मेवात में रेलवे लाईन और युनिवर्सिटी बनवाई जाएगी और जितने भी काम लंबित पडे हैं उनको पूरा किया जाएगा।
पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने विकास कार्यों में कोई कमी नही छोडी थी बिना किसी भेदभाव के युवाओं को नौकरी मैंने दी। लेकिन मेरे बाद बने विधायकों ने यहां के हिस्से की नौकरी को दूसरे जिले के लोगों को देकर भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि इस बार आपने आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजा तो क्षेत्र का रिकार्ड विकास कराने के साथ ही थाने-तेहसील व लूट-खसौट की राजनीति को खत्म करूंगा।
इस मौके पर अमन अहमद, पूर्व चेयरमैन शकुर खान, मुबीर तेड़, मुबारिक मलिक, अब्दुल हई ठेकेदार, शकील अहमद इत्यादि मौजूद रहे।
Leave A Reply
© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.