Sunday, December 22


कहा, मुख्यमंत्री का दोनों गांवों से है भावनात्मक जुड़ाव
-ओएसडी ने ली बनियानी व निंदाना के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट
-फोन कर अधिकारियों को गांवों का दौरा करने के दिए निर्देश
-कहा, हर मंगलवार पंचायत सचिव गांव में रहेगा मौजूद
-गांव निंदाना की किलाबंदी-चकबंदी समस्या का होगा समाधान


रोहतक, 30 जुलाई: मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र ङ्क्षसह ने जिला के गांव बनियानी में चल रहे विकास कार्यों को अक्तूबर माह तक पूरा करने के निर्देश दिये है। श्री सिंह ने आज गांव बनियानी व निन्दाना का दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत की और दोनों गांव में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी सरपंचों व अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने गांव बनियानी में पंचायत सचिव को मौके पर ही निर्देश दिये कि वे हर सप्ताह मंगलवार के दिन गांव में उपस्थित रहे ताकि ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
अमरेंद्र सिंह ने गांव बनियानी के पटवारी को निर्देश दिये कि वह ग्राम सचिवालय में काम के घण्टों में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने जब ओएसडी के समक्ष पेयजल की समस्या रखी तो उन्होंने तुरंत जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सीईएन को फोन पर निर्देश दिये कि वह गांव बनियानी में आकर पेयजल की समस्या का समाधान करवाये। इसके साथ ही उन्होंने गांव के सरपंच को भी निर्देश दिये कि गांव के मुख्य मार्ग को जोडऩे वाले रस्ते पर जो नाला टूटा पड़ा है, उसे तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाये। श्री सिंह ने सिंचाई केे पानी के संबंध में भी सिंचाई विभाग के एसई को फोन कर उन्हें गांव का दौरा करने के निर्देश दिये।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के ओएसडी को बताया कि गांव में सभी पात्र लोगों को वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन मिल रही है। मौके पर पंचायत विभाग के एक्सीईएन ने बताया कि गांव बनियानी में 18.67 लाख रुपए की लागत से कच्ची नालियों का काम चल रहा है, जिसे 30 सितम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। इसी प्रकार से 19.36 लाख रुपए की लागत से अनुसूचितजाति की बस्ती में गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है। 9 लाख रुपए की लागत से नाला बनाया जा रहा है। 10.28 लाख रुपए खर्च करके शमशान घाट के फर्श को पक्का किया जा रहा है। ओएसडी ने निर्देश दिये कि गांव की सभी नालियों को ठीक किया जाये ताकि पानी की निकासी की समस्या का स्थाई समाधान हो सकें।
श्री अमरेंद्र सिंह ने कहा कि गांव बनियानी में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप लगभग 20 लाख रुपए की लागत से गांव की फिरनी का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांव में गऊघाट व सामुदायिक केंद्र के सामने पार्क भी बनेगा।
गांव निंदाना में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव की किलाबंदी व चकबंदी से संबंधित समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। गांव की पेयजल की समस्या के बारे में उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सीईएन को फोन पर निर्देश दिये कि वे गांव में आकर समस्या का समाधान करें। उन्होंने गांव के विकास कार्यों के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने अजायब लिंक रोड की मरमत के भी मौके पर ही निर्देश जारी किये। ग्रामीणों की मांग पर श्री सिंह ने मालहा वाले तालाब की रिटेनिंग वाल बनाने के भी निर्देश जारी किये।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गांव बनियानी व निंदाना से भावनात्मक लगाव है और उनके निर्देश पर ही ये दोनों की गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने व ग्रामीणों की समस्याओं को जानने आये है। उन्होंने कहा कि निन्दाना गांव के तीनों सरपंचों ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि गांव के शत-प्रतिशत लोगों को पेंशन मिल रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की पहली ऐसी सरकार है जिसने साढे तीन वर्ष के कार्यकाल में 25 हजार लोगों को नियुक्तियां दी गई है। उन्होंने कहा कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। ओएसडी ने कहा कि हरियाणा में लाखों करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और बड़ी संख्या में प्रदेश में उद्योग आ रहे है।
इस अवसर पर गांव बनियानी की सरपंच श्रीमती रिमा विज, सरपंच प्रतिनिधि बंसी विज, सत्यपाल विज, अशोक कुमार वासन, आजाद ङ्क्षसह, ओम प्रकाश, भूप सिंह, सुरेश, राजेश चौकीदार, तेजराम, ओम प्रकाश, इन्द्र, सतपाल, धर्मपाल, राजकुमार, मीनी, नन्द किशोर व कामसिंह के अलावा ग्राम पंचायत निन्दाना तिगरी की सरपंच श्रीमती सरोज, ग्राम पंचायत निन्दाना मोहमदपुर के सरपंच जसबीर सिंह, ग्राम पंचायत निंदाना खास की सरपंच श्रीमती राजरानी, समाजसेवी राजेश नेहरा, पूर्व सरपंच जयभगवान बबला, सुरेश वर्मा व सुभाष आदि उपस्थित थे।