रोहतक, 30 जुलाई:
नेहरू युवा केंद्र की तरफ से गांव भालोट में खण्ड स्तरीय वालीवॉल ख्ेाल-कू द प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। उसमें लगभग 18 टीमों ने भाग लिया। नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से जिला युवा समन्वयक मधु चौधरी ने प्रथम, द्वितीय रहने वाली टीमों को सम्मानित किया तथा युवाओं का खेल-कूद से संबंधित होने वाले फायदों व उनके स्वास्थ्य के ऊपर जोर देते हुए सम्बोधित किया। उस प्रतियोगिता का आयोजन फौगाट हिरोज युवा कल्ब भालोट के सहयोग से सम्पन्न हुआ। उस अवसर पर कल्ब प्रधान जितेंद्र फौगाट अंकित अजय एवं नेहरू युवा केन्द्र से रोहित, निशा व संदीप चौहान समाज सेवी उपस्थित रहे।