शिमला।
हिमाचल में हो रही भरी बारिश और लैंड स्लाइड्स लोगों के लिए अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। कुल्लू के आनी में आज रविवार सुबह चलती कार पर चट्टान गिरने से इसे चला रहे डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था की भारी भरकम चट्टान गिरने से गाड़ी में शव बुरी तरह पिचक गया।
जानकारी के मुताबिक सोलन के रहने वाले डॉ रोहित पीएचसी जाओ में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह रविवार सुबह ही वह अपने घर सोलन जाने के लिए के लिए निकले थे।वह जाओ के पास एक बड़ा पत्थर उनकी कार में आ गिरा, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। डीएसपी मृगपुरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं और शव को कार से निकालने में दिक्कत आ रही है।