Sunday, December 22


बोले: जवान और किसान की जय करने वाली सरकार है दिल् ली की केजरीवाल की सरकार


चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी की पंचकूला ईकाई ने  दिल्ली की आप की सरकार द्वारा कल लिए गये जवानों और किसानो के हित में एक ऐतिहसिक फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए इसका स्वागत किया है। पार्टी ने इसे एक इतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम आदमी के लिए बनी है और आम आदमी के लिए ही काम करती है, ये केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है। पार्टी ने कहा कि हरियाणा सहित अन्य राज्यों को भी इससे सबक लेना चाहिए और आम आदमी के हित में ही काम करने चाहिए।

आज यहां जारी एक ब्यान में आप के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 3 साल पहले देश के जवानों के लिए जो स्कीम लागू की थी जिसे उपराज्यपाल द्वारा रोक दिया था, कल फिर दिल्ली मंत्रिमंडलने उसे लागू कर दिया है। जिसमे दिल्ली में रहने वाले सैनिक-अर्धसैनिक बल, आर्मी , एयर-फोर्स, नेवी , दिल्ली पुलिस, फायर सर्विस, रेस्क्यू सर्विस,होमगार्ड के शहीद होने पर जवान के परिवार की 1 करोड़ की आर्थिक मदद करेगी व युद्ध में गुमशुदा व विकलांग जवानो को 50 हजार रूपये व परिवार में से किसी एक सदस्य को दिल्ली सरकार पक्की नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का यह भी मानना है कि देश के जवानों की शहादत के आगे 1 करोड़ रूपये कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार व हरियाणा की खट्टर सरकार भी दिल्ली की आम आदमी की सरकार की तरह शहीद जवान के परिवार के ये आर्थिक मदद जारी करेगी ताकि जवान के शहीद होने के बाद उसके परिवार को कही धक्के न खाने पड़ें।

योगेश्वर शर्मा ने कहा कि खट्टर सरकार खरीफ की फसल पर 100 से 200 रूपये बढ़ा कर नाच रही है, जबकि केजरीवाल सरकार ने तो किसानों की आय लाखों में में कर दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार पहले ही देश में सबसे ज्यादा फसल खराब होने पर 20 हजार प्रति एकड़ दे रही है और अब किसान के लिए सोलर योजना शुरू कर किसानों को एक और तोहफा दे दिया है। जिसके तहत किसान के खेत में सोलर पेनल लगेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी कम्पनी किसान की जमीन के तीसरा हिस्सा पर सोलर प्लेट लगाएगी और सोलर जमीन से लगभग साढ़े 3 मीटर उपर होगा। जिससे पूरी जमीन किसान के लिए खेती के लिए रहेगी और कम्पनी किसानों को 1 लाख रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से उस जमीन का किराया आद करेगी।  जोकि हर साल 6 प्रतिशत बढ़ेगा और साथ में प्रति एकड़ 1000 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि अब दिल्ली के किसानों की आय अब 3 से 4 गुना बढ़ जायेगी जो आज तक कोई भी सरकार  किसानों के लिए ऐसा नहीं कर पाई है।

शर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली की केजरीवाल की सरकार जय जवान, जय-किसान के नारे ही नहीं लगाती बल्कि उनका सम्मान करके दिखाती भी है । उन्होंने  कहा कि  केजरीवाल सरकार द्वारा लिए फैसले ने जिस तरह से दिल्ली के किसानों के दिन फेर दिए हैं, उसी तरह हरियाणा के किसानों व जवानों के दिन भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बदल जायेंगे।