सडक़ सुरक्षा नीति लागू होने से जिला में दुर्घटनाओं की कमी आई है:अतिरिक्त उपायुक्त

चित्र केवल संदर्भ हेतु

रोहतक, 27 जुलाई:

ने कहा कि सडक़ सुरक्षा नीति लागू होने से जिला में दुर्घटनाओं की कमी आई है और सभी विभागाध्यक्ष यातायात नियमों एवं सडक़ सुरक्षा को लेकर तत्परता से कार्य कर रहे हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त आज विकास सदन के कांफ्रेंस हाल में सडक़ सुरक्षा को लेकर आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा नियमों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है और उनकी समीक्षा के लिए नियमित रूप से बैठके की जा रही हैं। स्कूली सुरक्षित वाहन पालिसी के तहत अब तक 1210 गाडिय़ों का निरीक्षण करके कमी पाए जाने पर 26 गाडिय़ों के चालान किए गए। इसके लिए विशेषकर सडक़ सुरक्षा एजेंसी एवं अधिकारी बधाई के पात्र हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कई स्थानों पर सडक़ सुरक्षा नियमों को प्रभावी बनाने के लिए यातायात संकेत लगाए गए हैं तथा कर्ब तोडऩे का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने नेशनल हाइवे के अधिकारियों को कई स्थानों का मौके पर मुआयना करके आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कई स्थानों पर नेशनल हाईवे के अवैध कट को बंद करके आवागमन सुगम किया गया है। नजदीक हनुमान मंदिर खरावड़, नजदीक सुनारिया जेल रोड़, नजदीक पंचमुखी मंदिर महम, नजदीक दिल्ली बाईपास एवं आईएमटी, बोहर और ब्रिज के पास अवैध कट दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जून माह के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के 5917 से अधिक चालान करके 67 लाख रूपये की कंपोजीशन फीस राजस्व के रूप में एकत्रित की गई है। इसके अलावा जून माह के दौरान 1112 व्हीकल पास किए गए तथा कंपोजिशन फीस के रूप में 76 लाख 87 हजार 900 रूपये की राशि एकत्र हुई। बैठक में नगर निगम को शहर के कई स्थानों पर पीजीआई के संकेत बोर्ड लगाने तथा चौराहों पर सफेद पट्टी के स्थान पर लाल पट्टी लगवाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में एसडीएम महम दलबीर फौगाट, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त रविन्द्र कुमार, डीईओ सुनीता रूहिल, सहायक सचिव ओमप्रकाश मोर सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply