Wednesday, February 5

 

एन एस यू आई की हरियाणा इकाई आगामी 28 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के आवास का घेराव करेगी। यह जानकारी प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने आज एक पत्रकार वार्ता में दी।
भाजपा सरकार की शक्श और छात्र विरोधी नीतियों की भर्त्सना करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार अपने वादों से मुकरती नज़र आ रही है। उन्होंने बताया कि जवाब दो -हिसाब दो अभियान के तहत प्रदेश भर में संगठन घोषणा पत्र में किए गए वादों का हिसाब मांगेगा।
बुद्धिराजा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री लोकतन्त्र की धज्जियाँ उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। एन एस यू आई द्वारा पिछले छः महीने से लगातार सम्पर्क किये जाने के बावजूद खट्टर मिलने का समय नहीं दे रहे। ऐसा लगता है जैसे कि उनको छात्रों के भविष्य से कोई सरोकार नहीं। गत 12 जनवरी 2018 को जब एक कार्यक्रम के दौरान छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री से सवाल किये तो उन्होंने जवाब में उनकी गिरफ्तारी करवा दी उनके खिलाफ मामला अभी न्यायालय में है।
छात्र नेता ने आरोप लगाया कि राजकीय महाविद्यालयों से 39 विषय समाप्त करके निजी संस्थानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
प्रदेश में छात्र संघ के चुनावों की बहाली का वादा भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उन्होंने माँग की कि जल्द से जल्द चुनाव बहाल करवाये जाएँ ।
इसके अलावा वादे के अनुसार पंचकूला क्षेत्र में विश्विद्यालय खोला जाए जिससे प्रदेश के छात्रों को दूसरे राज्यों में शिक्षा के लिए न जाना पड़े।